Advertisement

पेड़ से लटकता मिला युवती का शव, रेप के बाद हत्या की आशंका

यूपी के बुलंदशहर में पेड़ से एक लड़की का शव लटकते हुए पाए जाने पर सनसनी मच गई. मृतक लड़की एक हफ्ते पहले अपने घर से गायब हो गई थी. परिजनों का आरोप है कि रेप के बाद लड़की की हत्या की गई है. गांव के ही दो लड़कों पर शक जताया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

यूपी के बुलंदशहर जिले की घटना यूपी के बुलंदशहर जिले की घटना
मुकेश कुमार
  • बुलंदशहर,
  • 21 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

यूपी के बुलंदशहर में पेड़ से एक लड़की का शव लटकते हुए पाए जाने पर सनसनी मच गई. मृतक लड़की एक हफ्ते पहले अपने घर से गायब हो गई थी. परिजनों का आरोप है कि रेप के बाद लड़की की हत्या की गई है. गांव के ही दो लड़कों पर शक जताया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, जिले के खानपुर इलाके में सोमवार को पेड़ से एक छात्रा का शव लटकता हुआ मिला. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मृतका के परिजनों को इसकी जानकारी दी. परिजनों का आरोप है कि लड़की के गायब होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई में तेजी नहीं दिखाई.

परिजनों ने बताया कि 13 मार्च को लड़की के पास एक फोन आया था, जिसके बाद वो घर से बाहर गई थी. वह जब काफी देर तक वापस नहीं लौटी, तो गांव में तलाश की गई. इसके बाद 14 मार्च को गांव के शैलेष और अंकित को नामजद करते हुए पुलिस में तहरीर दी गई थी. उस वक्त पुलिस ने इस मामले तत्परता नहीं दिखाई.

पुलिस ने बताया कि पहले यह मामला प्रेम प्रसंग का माना जा रहा था. लेकिन अब ये आत्महत्या का मामला लग रहा है. युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उसके रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इस मामले में परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज करके जांच की जा रही है. इस मामले में आलाधिकारियों ने संज्ञान लिया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement