Advertisement

नोएडा के पॉश सेक्टर में पेड़ से लटकी मिली युवती की लाश

दिल्ली से सटे नोएडा के पॉश इलाके में एक युवती की पेड़ से लटकी लाश मिलने से सनसनी फैल गई. प्राथमिक जांच में पुलिस इसे हत्या का मामला मानते हुए जांच कर रही है.

पॉश इलाके में युवती की पेड़ से लटकी मिली लाश पॉश इलाके में युवती की पेड़ से लटकी मिली लाश
तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 29 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST

दिल्ली से सटे नोएडा के पॉश इलाके में एक युवती की पेड़ से लटकी लाश मिलने से सनसनी फैल गई. प्राथमिक जांच में पुलिस इसे हत्या का मामला मानते हुए जांच कर रही है.

नोएडा के पॉश इलाके सेक्टर-25 के एम ब्लॉक में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब राहगीरों ने 20 फीट ऊंचाई पर एक युवती की पेड़ से लटकी लाश देखी. लोगों ने फौरन पुलिस को लाश मिलने की सूचना दी. पॉश इलाके में युवती की लाश मिलने की खबर से पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई.

Advertisement

पुलिस ने फौरन मौके पर पहुंच शव को पेड़ से उतारा और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. प्राथमिक जांच में पुलिस इसे हत्या का मामला मानते हुए जांच कर रही है. अभी तक मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है. जांच अधिकारी के मुताबिक, युवती की हत्या करने के बाद शव को पेड़ से लटकाया गया है.

फिलहाल पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस टीम इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ले रही है. पॉश इलाके में सरेआम हत्या और फिर लाश को पेड़ से लटकाए जाने की घटना से इलाके के लोग सहमे हुए हैं. वहीं चहल-पहल वाले इस सेक्टर में कत्ल की वारदात से सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement