Advertisement

...और चलते ऑटो से कूद गई युवती

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है. जहां एक लड़की ने चलते ऑटो से छलांग लगा दी. लड़की का आरोप है कि ऑटोवाला गलत दिशा में ऑटो ले जा रहा था.

पुलिस आरोपी ऑटो चालक की तलाश कर रही है पुलिस आरोपी ऑटो चालक की तलाश कर रही है
परवेज़ सागर/रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 06 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है. जहां एक लड़की ने चलते ऑटो से छलांग लगा दी. लड़की का आरोप है कि ऑटोवाला गलत दिशा में ऑटो ले जा रहा था.

युवती ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की शाम युवती भोपाल के एक होटल में निजी बैंक का इंटरव्यू देने गई थी. मगर तबीयत खराब हो जाने पर युवती को इंटरव्यू बीच में छोड़ना पड़ा. वह घर वापस आने के लिए एक ऑटो में सवार हो गई और ऑटोचालक को लालघाटी चलने के लिए कहा.

Advertisement

लड़की के ऑटो में बैठते ही ऑटोवाला उससे बातचीत करने लगा. इसी दौरान बातों ही बातों में ऑटोचालक ने कहा कि वह कल का इंटरव्यू भी नहीं दे पाएगी. ऑटोवाले की यह बात सुनकर युवती बेहद डर गई. इसके बाद युवती ने उसे रुकने के लिए कहा मगर ऑटोचालक ने रफ्तार बढ़ा दी.

किसी अनहोनी की आशंका होते ही युवती ने चलते ऑटो से कूदने में ही भलाई समझी और वह बिना कुछ सोचे कूद गई. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी ऑटोचालक को खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बात तब बिगड़ी जब लालघाटी पहुंचने पर भी ऑटोवाले ने ऑटो नहीं रोका. लड़की ने इसका विरोध किया तो चालक ने ऑटो की रफ्तार और तेज़ कर दी. चालक ऑटो को विपरीत दिशा में ले जाने लगा जिसके बाद उसने यह जानलेवा कदम उठाया.

Advertisement

इस दौरान लड़की को गंभीर चोटें भी आई हैं. राहगीरों ने पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज किया जा रहा है. एडिशनल एसपी राजेश भदौरिया के मुताबिक केस दर्ज कर लिया गया है. ऑटोचालक की पहचान कर ली गई है. अब उसकी तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement