
दिल्ली में एक लड़की की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. सबसे हैरानी की बात यह है कि लड़की की लाश उसके घर से कुछ दूर एक किराये के कमरे में मिली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह वारदात सेन्ट्रल दिल्ली के बलजीत नगर इलाके की है. यहां एक मकान की तीसरी मंजिल पर एक लड़का किराए पर रहता है. बीती शाम जब वह अपने कमरे पर लौटकर आया तो कमरे के अंदर का मंजर देखकर उसके होश उड़ गए. उसके कमरे में एक लड़की की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी.
लड़के ने फौरन इस बात की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. और लड़की की लाश को कब्जे में ले लिया. जांच के दौरान पुलिस को लड़की की लाश के पास से एक आईकार्ड भी बरामद हुआ. पुलिस ने जब लाश की शिनाख्त कराई तो पता चला कि वह मौका-ए-वारदात से कुछ ही दूर अपने परिवार के साथ रहती थी.
पुलिस उपायुक्त (मध्य) परमादित्य ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस को सूचना देने वाले युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है. मृतका के शरीर पर चाकू के वार के निशान भी पाए गए.
कमरे पर किराए पर रहने वाले लड़के ने पुलिस को बताया कि वह लड़की को नहीं जानता है. युवक ने दावा किया कि वह घटना के समय घर में नहीं था. घटना का पता उसे रात करीब आठ बजे चला, जब वह लौटकर आया था. और तभी उसने पुलिस को ख़बर दी.
पुलिस ने किसी तीसरे इंसान द्वारा हत्या को अंजाम देने की संभावना से इनकार नहीं किया है. पुलिस का मानना है कि वह तीसरा व्यक्ति इस युवक का कोई जानकार भी हो सकता है. लड़की की पहचान निकिता के रूप में हुई. पुलिस ने लड़की की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परवेज़ सागर