घर के पास ही किराए के मकान में मिली लड़की की लाश

दिल्ली में चाकू से गोदकर की एक लड़की की हत्या कर दी गई. लड़की की लाश उसके घर से कुछ दूर एक किराये के कमरे में मिली. पुलिस की तफ्तीश में जुट गई है.

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

परवेज़ सागर

  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

दिल्ली में एक लड़की की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. सबसे हैरानी की बात यह है कि लड़की की लाश उसके घर से कुछ दूर एक किराये के कमरे में मिली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह वारदात सेन्ट्रल दिल्ली के बलजीत नगर इलाके की है. यहां एक मकान की तीसरी मंजिल पर एक लड़का किराए पर रहता है. बीती शाम जब वह अपने कमरे पर लौटकर आया तो कमरे के अंदर का मंजर देखकर उसके होश उड़ गए. उसके कमरे में एक लड़की की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी.

Advertisement

लड़के ने फौरन इस बात की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. और लड़की की लाश को कब्जे में ले लिया. जांच के दौरान पुलिस को लड़की की लाश के पास से एक आईकार्ड भी बरामद हुआ. पुलिस ने जब लाश की शिनाख्त कराई तो पता चला कि वह मौका-ए-वारदात से कुछ ही दूर अपने परिवार के साथ रहती थी.

पुलिस उपायुक्त (मध्य) परमादित्य ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस को सूचना देने वाले युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है. मृतका के शरीर पर चाकू के वार के निशान भी पाए गए.

कमरे पर किराए पर रहने वाले लड़के ने पुलिस को बताया कि वह लड़की को नहीं जानता है. युवक ने दावा किया कि वह घटना के समय घर में नहीं था. घटना का पता उसे रात करीब आठ बजे चला, जब वह लौटकर आया था. और तभी उसने पुलिस को ख़बर दी.

Advertisement

पुलिस ने किसी तीसरे इंसान द्वारा हत्या को अंजाम देने की संभावना से इनकार नहीं किया है. पुलिस का मानना है कि वह तीसरा व्यक्ति इस युवक का कोई जानकार भी हो सकता है. लड़की की पहचान निकिता के रूप में हुई. पुलिस ने लड़की की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement