Advertisement

दिल्लीः चोरों ने युवती को मारी गोली

दिल्ली में बेखौफ बदमाशों ने एक युवती को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बदमाश एक दुकान में चोरी करने के मकसद से आए थे.

पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

दिल्ली के दक्षिणी इलाके में चोरों के एक गैंग ने एक युवती को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. युवती उस वक्त चोरों के सामने आ गई जब वे उसके घर के नीचे एक दुकान में चोरी कर रहे थे.

मामला साउथ दिल्ली के मोती बाग इलाके का है. जहां 19 वर्षीय नीरू नामक लड़की एक ऐसी इमारत की पहली मंजिल में रहती है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक सामान की एक दुकान है. शनिवार की अल सुबह नीरू को घर के नीचे बनी दुकान से कुछ आवाज़े सुनाई दी.

Advertisement

अपने कमरे सो रही नीरू आवाज़ सुनकर जग गई. जब वह अपने घर की सीढ़ियों से नीचे आई तो इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान में घुसे चोरों ने उसे देखते ही दो गोलियां चला दी. जिसमें से एक गोली नीरू को जा लगी.

नीरू को गोली मारने के बाद चोर दुकान से कई लाख के टीवी सेट लेकर घटनास्थल से फरार हो गए. गोली की आवाज़ से जगे परिजनों और पडोसियों ने इस बात की सूचना तुरंत पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर आ गई. और घायल हुई नीरू को अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों की मुताबिक युवती की हालत गंभीर बनी हुई है.

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. और आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए एक टीम बनाई गई है. आरोपी जल्द ही पुलिस की हिरासत में होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement