Advertisement

छेड़छाड़ की शिकायत पर आरोपी ने की किडनैप की कोशिश, एसिड अटैक की धमकी

आरोपी छात्र ने पीड़िता की बहन के साथ मारपीट की और उसे किडनैप कर ले जाने लगे. इस बीच छात्रा की बहन की चीख पुकार सुन परिजन आ गए. आरोपियों ने परिजनों के साथ भी मारपीट शुरू कर दी.

छेड़छाड़ की शिकायत पर आरोपी ने की किडनैप करने की कोशिश छेड़छाड़ की शिकायत पर आरोपी ने की किडनैप करने की कोशिश
आशुतोष कुमार मौर्य/पुनीत शर्मा
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 04 मई 2018,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में 12वीं की एक छात्रा को शायद ही अंदाजा रहा होगा कि स्कूल की प्रिंसिपल से छेड़छाड़ की शिकायत करना उसके लिए उल्टे महंगा पड़ सकता है. छात्रा की शिकायत पर स्कूल से निकाल दिए गए आरोपी छात्र ने पीड़िता की बहन को किडनैप करने की कोशिश की.

इतना ही नहीं पीड़िता की बहन की चीख-पुकार सुन पहुंचे परिजनों के साथ आरोपी छात्र और उसके साथियों ने मारपीट भी की. जाते-जाते आरोपी छात्र ने पीड़िता को तेजाब फेंककर जला डालने की धमकी भी दी. पीड़ित बहनों और उनके परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी छात्र और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि पीड़िता दादरी के घोड़ी बछेड़ा गांव की रहने वाली है. उसके साथ स्कूल के ही कुछ छात्र आए दिन छेड़खानी और बदतमीजी करते रहते थे. पीड़िता और उसके परिजनों ने इसकी शिकायत स्कूल के प्रिंसिपल से कर दी.

स्कूल के प्रिंसिपल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी छात्र का नाम स्कूल से काट दिया. नाम काटे जाने से नाराज आरोपी छात्र अपने कुछ साथियों के साथ बुधवार की दोपहर पीड़िता के घर जा पहुंचा. घर पर छात्रा तो नहीं मिली, लेकिन उसकी बहन मौजूद थी.

आरोपी छात्र ने पीड़िता की बहन के साथ मारपीट की और उसे किडनैप कर ले जाने लगे. इस बीच छात्रा की बहन की चीख पुकार सुन परिजन आ गए. आरोपियों ने परिजनों के साथ भी मारपीट शुरू कर दी. पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपी छात्र ने तमंचा ले रखा था, जिसकी बट से मारकर उसने उन्हें घायल भी कर दिया.

Advertisement

घटना के बाद से पूरा परिवार घबराया हुआ है. परिवार ने घटना की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement