
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक छात्रा ने पुल से छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करती हुई छात्रा का वीडियो वायरल हो गया है.
कुल्लू की रहने वाली लड़की मंडी के एक निजी कॉलेज की छात्रा थी. लड़की का शव अभी तक नहीं मिला. शव की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
आत्महत्या करने वाली लड़की का नाम दीक्षा है और इसकी उम्र 20 साल है. यह लड़की कुछ दिन पहले बिलासपुर में घूमने आई थी और जब वह आत्महत्या करने के लिए पुल पर घूम रही थी तो इसका कुछ लड़कों ने वीडियो बना लिया, जो वायरल हो गया है.
चश्मदीद बताते हैं कि यह लड़की काफी समय तक पुल पर टहल रही थी और अचानक पुल की दीवार पर चढ़ कर छलांग लगा दी. हलांकि लड़की को पुल की दीवार पर चढ़ता देख कुछ लोग उसे बचाने के लिए भी दौड़े, लेकिन उससे पहले ही लड़की ने छलांग लगा दी.
नदी में पानी ज्यादा होने के चलते लकड़ी का शव नहीं मिल पाया है, जबकि यह मामला 16 जून का है, पुलिस को अभी तक लड़की का शव नहीं मिल पाया है. नदी में पानी काफी ज्यादा होने और नदी के तेज बहाव के चलते पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.
अभी तक लड़की के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. इस पुल से आत्महत्या के कई मामले सामने आए हैं. पुल की दीवार तीन फुट है, जिसे लांघकर नीचे कूदना आसान है.