Advertisement

लड़की ने पुलिस डंडे से की मनचलों की धुनाई, VIDEO देख दंग रह जाएंगे

सूबे में निजाम बदलते ही लड़कियों में शक्ति आ गई. जी हां, कुछ ऐसा ही मामला यूपी की राजधानी लखनऊ में देखने को मिला. यहां गौतम पल्ली इलाके में सड़क पर छेड़छाड़ कर रहे मनचलों की एक लड़की ने पुलिस के डंडे से जमकर धुनाई कर दी. मनचले माफी मांगते, लेकिन पिटाई जारी रही. पुलिस ने मनचलों को हिरासत में लेकर इसकी जांच कर रही है.

लखनऊ में हुई मनचलों की पिटाई लखनऊ में हुई मनचलों की पिटाई
मुकेश कुमार
  • लखनऊ,
  • 21 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

सूबे में निजाम बदलते ही लड़कियों में शक्ति आ गई. जी हां, कुछ ऐसा ही मामला यूपी की राजधानी लखनऊ में देखने को मिला. यहां गौतम पल्ली इलाके में सड़क पर छेड़छाड़ कर रहे मनचलों की एक लड़की ने पुलिस के डंडे से जमकर धुनाई कर दी. मनचले माफी मांगते, लेकिन पिटाई जारी रही. पुलिस ने मनचलों को हिरासत में लेकर इसकी जांच कर रही है.


जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के वीवीआईपी इलाके के वुमेन पॉवर लाइन चौराहे पर कुछ लड़के सरेआम लड़कियों से छेड़खानी कर रहे थे. मनचलों ने पहले आपत्तिजनक कमेंट किया और बाद शारीरिक छेड़छाड़ करने लगे. बस फिर क्या था, एक लड़की ने पास पड़े पुलिस के डंडे को उठाया और उनकी जमकर धुनाई करने लगी. यह नजारा देख लोगों की भीड़ जमा हो गई.


एक शख्स ने इस घटना का वीडियो बना लिया. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि लड़की दुर्गा की तरह उग्र रूप लेकर मनचलों को पीट रही है. वो मनचलों पर डंडे बरसाती रही और लकड़े 'दीदी सॉरी, दीदी सॉरी' बोलते रहे. कुछ देर बाद डायल 100 की पुलिस टीम ने पहुंचकर मनचलों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद उनके खिलाफ कार्यवाही शुरू की गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement