Advertisement

यूपीः प्रेमी की कब्र पर जाकर प्रेमिका ने खाया जहर

यूपी के मुज़फ्फरनगर जिले में प्रेमिका की शादी कहीं और तय हो जाने पर उसके प्रेमी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद साथ जीने मरने की कसमे खाने वाली प्रेमिका ने भी प्रेमी की कब्र पर जाकर जहर खा लिया.

बरखा ने दानिश की कब्र पर जाकर जान देने की कोशिश की बरखा ने दानिश की कब्र पर जाकर जान देने की कोशिश की
परवेज़ सागर
  • मुज़फ्फरनगर,
  • 18 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले के रहने वाले दो अलग-अलग धर्मों के प्रेमी एक दूसरे को बहुत प्यार करते थे. लेकिन लड़की की शादी कहीं और तय हो जाने पर उसके प्रेमी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. साथ जीने मरने की कसमे खाने वाली प्रेमिका ने भी प्रेमी की कब्र पर जाकर जहर खाकर जान देने की कोशिश की.

प्रेमी की कब्र पर खाया जहर
कहते हैं प्यार करने वाले दुनिया की परवाह नहीं करते. और अगर दुनिया उन्हें अलग करने की ठान ले तो वो जान देने से भी नहीं कतराते. ऐसी ही एक प्रेम कहानी है मुजफ्फरनगर के रहने वाले बरखा और दानिश की. मामला मुज़फ्फरनगर के थाना पुरकाज़ी इलाके का है. सोमवार कस्बे में रहने वाले 25 वर्षीय युवक दानिश ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. मंगलवार की शाम पुरकाजी के कब्रिस्तान में उसे सुपर्द-ए-खाक कर दिया गया था. मगर बुधवार की सुबह उस समय इलाके में सनसनी फैल गई, जब बरखा नामक एक युवती ने दानिश की कब्र पर आकर जहर खा लिया. राहगीरों ने जब दानिश की कब्र पर युवती को बेहोश पड़े हुए देखा तो इस बात की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन बरखा को मुज़फ्फरनगर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां बरखा मौत और जिंदगी के बीच झूल रही है.

Advertisement

तीन साल पहले हुई थी मुलाकात
दानिश और बरखा की प्रेम कहानी की शुरुआत तीन साल पहले हुई थी. पुरकाजी निवासी 25 वर्षीय दानिश काम नहीं मिलने पर हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में जूते और चप्पलो की सेल लगाया करता था. इसी दौरान दानिश की मुलाकात ज्वालापुर निवासी 24 वर्षीय शादीशुदा युवती बरखा से हुई. धीरे-धीरे दोनों की मुलाकात मोहब्बत में बदलने लगी. इस बीच दोनों एक दूसरे को इतना चाहने लगे कि बरखा ने समाज और धर्म की परवाह ना करते हुए दानिश के साथ जीने मरने की कसमें खा ली.

पति को छोड़ दिया था बरखा ने
दोनों की बेपनाह मोहब्ब्त का अंदाजा भी इसी बात से लगाया जा सकता है कि दानिश को पाने के लिए जंहा बरखा ने अपने पहले पति को छोड़ दिया था, वहीं दानिश ने भी घर में आए शादी के तमाम रिश्तों को ठुकरा दिया था. बरखा को अपने पति से एक चार साल की बेटी भी है. जो बरखा के माता-पिता के पास रहती है. दानिश और बरखा के परिजनों को भी दोनों के प्रेम संबंधों की जानकारी थी. लेकिन दोनों के इश्क के आगे किसी की भी नहीं चली.

Advertisement

बरखा की शादी की बात सुनकर खाया था जहर
इसी दौरान बरखा के परिजनों ने उसकी दूसरी शादी तय कर दी. जब यह बात दानिश पता चली तो उसने सोमवार को अपने घर आकर जहर खा लिया. जहर खाने के बाद दानिश ने बरखा को मोबाइल पर कहा कि वह दुनिया छोड़कर जा रहा है. प्रेमी की बात सुनकर बरखा भी देरी किये बिना पुरकाजी चली आई. मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी. दानिश इस दुनिया को छोड़कर जा चुका था. बरखा वहीं दानिश की लाश पर गिड़गिड़ाकर रोने लगी. दानिश के परिजन किसी तरह से बरखा को समझा बुझाकर उसके घर ज्वालापुर छोड़कर आए. उसके बाद पुरकाजी में दानिश को कब्र में दफना दिया गया.

कब्र खोदकर प्रेमी को देखना चाहती थी बरखा
दरअसल बरखा अपने प्रेमी की कब्र खोद कर एक बार उसे देखना चाहती थी. पुलिस ने पाया कि दानिश की कब्र के पास ही बरखा की चप्पल और जहर की शीशी रखी हुई थी. दानिश के चाचा राशिद ने बताया है कि जब वह रुड़की में अपने घर थे तब खबर आई कि दानिश की तबीयत ख़राब है. जैसे ही पुरकाजी आए तो पता चला कि दानिश का इंतकाल हो चुका था. जब हम जनाजे की नमाज के लिए जा रहे थे, तभी एक लड़की मुंह पर कपड़ा लपेटे हुए आई और जनाजे की खाट का पाया पकड़ कर रोने लगी. जब सब लोग दानिश को दफना कर आये. तो उसने राशिद से कहा कि वह दानिश से प्यार करती है और ज्वालापुर की रहने वाली है.

Advertisement

पुलिस मामले में कर रही है जांच
पुलिस उपाधीक्षक अकील अहमद ने बताया है कि थाना पुरकाजी को सूचना मिली थी कि एक लड़की कब्रिस्तान में जहर खा कर कब्र पर बैठी हुई है. उस लड़की को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीओ अहमद ने बताया कि लड़की हरिद्वार के ज्वालापुर की रहने वाली है. अभी इस मामले में जांच की जा रही है कि लड़की ने जहर क्यों खाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement