Advertisement

फेसबुक पर प्रेम जाल में फंसाकर सबकुछ लूट लेती थी कातिल प्रेमिका

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने एक कातिल प्रेमिका को गिरफ्तार किया है. यह प्रेमिका पहले लोगों को फेसबुक पर अपने जाल में फंसाती और फिर उसे लूटकर फरार हो जाती थी. आरोपी झारखंड की रहने वाली है. उसने पटना के शमीम नामक शख्स को फेसबुक पर ट्रैप किया. उससे दोस्ती के बाद उसकी हत्या कर फरार हो गई. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

बिहार की राजधानी पटना में हुई वारदात बिहार की राजधानी पटना में हुई वारदात
मुकेश कुमार/सुजीत झा
  • पटना,
  • 29 जून 2017,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने एक कातिल प्रेमिका को गिरफ्तार किया है. यह प्रेमिका पहले लोगों को फेसबुक पर अपने जाल में फंसाती और फिर उसे लूटकर फरार हो जाती थी. आरोपी झारखंड की रहने वाली है. उसने पटना के शमीम नामक शख्स को फेसबुक पर ट्रैप किया. उससे दोस्ती के बाद उसकी हत्या कर फरार हो गई. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, 14 मई को शमीम की लाश उसकी की दुकान में मिली थी. पुलिस ने मामले की जांच की तो चौंकाने वाली बात सामने आई. हत्या किसी और ने नहीं बल्कि एक लड़की ने की थी. जो दुकान में लगी सीसीटीवी में भागते हुए साफ दिख रही थी. पुलिस मामले की तह तक गई तो सबकुछ साफ हो गया. सुधा नामक ये प्रेमिका झारखंड की रहने वाली है.

वह फेसबुक पर लोगों को अपने प्रेम जाल में फंसाती और उनसे पैसे लूट लेती थी. शमीम से उसकी दोस्ती फेसबुक पर हुई थी. बातचीत आगे बढ़ी, तो सुधा उससे मिलने झारखंड से पटना आ गई. कुछ दिनों तक दोनों ने खूम एन्जॉय किया. 14 मई को दुकान में शमीम ने सुधा का एमएमएस बनाने लगा, तो लोहे की रॉड से मार कर उसने उसकी हत्या कर दी.

Advertisement

इसके बाद दुकान के पैसे और बाइक लेकर फरार हो गई. प्रेमिका के बाइक लेकर भागने फुटेज सीसीटीवी में आ गया. पुलिस को वहीं से सुराग मिला कि हो सकता है कि प्रेम प्रसंग में ये वारदात हुई हो. सुधा एक और शिकार को जाल में फंसा कर शादी कर चुकी थी और नए कांड को अंजाम देने में कोशिश में लगी थी. उसके दो साथियों की तलाश हो रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement