Advertisement

Ex-ब्वॉयफ्रेंड को फंसाने के लिए प्रेमिका ने छोटा शकील के नाम पर रची साजिश

गैंगस्टर छोटा शकील ने भारत में विस्फोटों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से कुछ लोगों को भेजा है. इस बात का दावा करने वाले एक नोट के पीछे एक महिला का हाथ पाया गया है. आरोपी महिला ने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड को फंसाने के लिए ये साजिश रची थी. मुंबई एटीएस, जीआरपी और आरपीएफ इस मामले की जांच कर रही है.

गैंगस्टर छोटा शकील के नाम पर खौफनाक साजिश गैंगस्टर छोटा शकील के नाम पर खौफनाक साजिश
मुकेश कुमार
  • मुंबई,
  • 06 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

गैंगस्टर छोटा शकील ने भारत में विस्फोटों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से कुछ लोगों को भेजा है. इस बात का दावा करने वाले एक नोट के पीछे एक महिला का हाथ पाया गया है. आरोपी महिला ने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड को फंसाने के लिए ये साजिश रची थी. मुंबई एटीएस, जीआरपी और आरपीएफ इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मुंबई के दादर की रहने वाली शिवानी भिंगार्डे का पुणे के रहने वाले मुजफ्फर शाह नामक शख्स के साथ पिछले 4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पहले से शादीशुदा मुजफ्फर शाह पुणे में बॉक्साइट डीलर है. उसके दो बच्चे भी हैं. किसी बात को लेकर शिवानी और मुजफ्फर के बीच विवाद हुआ और दोनों अलग हो गए.

बताया जा रहा है कि इसके बाद शिवानी ने एक्स ब्वॉयफ्रेंड को सबक सिखाने के लिए एक खौफनाक साजिश रची. उसने एक आतंकी नोट तैयार किया. उसे लेजाकर आरपीएफ के एक सिपाही को दे दिया. सिपाही ने नोट पढ़ा तो वह दंग रह गया. उसने अपने आलाधिकारियों को उस नोट को दिखाया. उसमें मुजफ्फर को अंडरवर्ल्ड का आदमी बताया गया था.

नोट पर लिखा एक्स ब्वॉयफ्रेंड का नंबर
नोट में लिखा गया था कि छोटा शकील ने पकिस्तान से एक शख्स को भारत भेज दिया है. उसने मुंबई और पुणे में बड़ा धमाका करने का प्लान बनाया है. इसके लिए मुजफ्फर शाह पुणे से मुंबई आने वाला है. आगे की योजना मुजफ्फर ही बताएगा. इसके अलावा उस नोट पर तीन लोगों के फोन नंबर भी लिखे हुए थे, जिनसे मुजफ्फर कांटेक्ट करने वाला था.

Advertisement

ऐसे सामने आई साजिश की सच्चाई
इस नोट को पढ़ते ही जीआरपी और आरपीएफ के साथ मुंबई एटीएस हरकत में आई गई. पुणे एटीएस को भी जांच में लगाया गया. नोट में लिखे फोन नंबर से एटीएस को शिवानी पर शक हुआ. आगे जांच की गई, तो सच्चाई सामने आई गई. इसके बाद महाराष्ट्र एटीएस ने शिवानी को हिरासत में ले लिया, जहां उसने पूरी कहानी बयां कर दी.

जानिए कौन है डॉन छोटा शकील
माफिया डॉन छोटा शकील का असली नाम शकील बाबूमियां शेख है. उसे अंडरवर्ल्ड के सबसे बड़े डॉन दाऊद इब्राहिम का खास आदमी माना जाता है. 1993 में मुंबई में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के मुख्य आरोपियों में से वह एक है. हथियारों की तस्करी करना और फिरौती वसूलना इसका प्रमुख धंधा था. बॉलीवुड की हस्तियों के साथ इसके संबंध चर्चाओं में रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement