Advertisement

दिल्लीः फ्लैट में मिली महिला की लाश, हत्या की आशंका

दिल्ली के एक पॉश इलाके में एक महिला की लाश उसके घर में पाई गई. हत्या के बाद लाश को बेड के अंदर छिपाया गया था. इस हत्या का राज बदबू से खुला.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

दिल्ली के एक पॉश इलाके में एक महिला की लाश उसके घर में पाई गई. हत्या के बाद लाश को बेड के अंदर छिपाया गया था. इस हत्या का राज लाश की बदबू से खुला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हत्या का यह सनसनीखेज मामला दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के बिंदापुर इलाके का है. जहां सेवक पार्क के मकान नंबर सी-16 में सेकेंड फ्लोर से बदबू आ रही थी. बदबू बढ़ने लगी तो पडोसियों ने मकान मालिक को फोन करके शिकायत की. मकान अंदर से बंद था. तो मकान मालिक ने 100 नंबर पर पुलिस को शिकायत की.

Advertisement

शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फ्लैट के अंदर से बहुत बदबू आ रही थी. दरवाजा अंदर से बंद था. लिहाजा पुलिस ने फ्लैट का दरवाज़ा तोड़ा और अंदर घुसी. अंदर जाते ही बदबू का राज़ खुल गया. बदबू कमरे में पड़े बेड से आ रही थी. पुलिस ने बेड खोला तो उसमें एक महिला की लाश थी, जो सड़ चुकी थी.

पुलिस ने महिला की शिनाख्त उसी मकान में रहने वाली 30 वर्षीय डिंपल के रूप में की. डिंपल उस फ्लैट में कई माह से अकेली किराए पर रह रही थी. मकान मालिक श्याम सुंदर ने बताया कि महिला ने रेंट एग्रीमेंट में अपने डॉक्यूमेंट भी दिये थे, जिसमें उसका वोटर आईडी भी था. जिस पर महरौली का पता लिखा हुआ है.

पडोसियों ने बताया कि डिंपल की कार कई दिन से घर के बाहर की खड़ी थी. उस वक्त तो किसी ने ध्यान नहीं दिया. लेकिन जब बदबू आना शुरु हुई तो लोगों को शक हुआ है कि फ्लैट के अंदर कुछ गड़बड़ है. पुलिस को बदबू की वजह से लाश निकालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Advertisement

दरअसल महिला की लाश बेहद बदतर हालत में थी. पुलिस का मानना है कि किसी ने बेरहमी के साथ महिला की हत्या की और उसकी लाश को बेड में छिपा दिया. पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अब इस महिला के परिजनों का पता लगाने में जुटी है.

पड़ोसियों से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि इतने दिनों में सिर्फ एक ही शख्स इस लड़की के पास आता जाता था. जिसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता. पुलिस डिंपल की मोबाइल डीटेल के आधार पर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरी बार इस महिला ने किससे बात की थी. और महिला से मिलने कौन आता था.

फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. अब मामले की छानबीन चल रही है. महरौली के पते पर भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement