Advertisement

राजस्थानः गर्ल्स टॉयलेट में रखा मोबाइल कर रहा था रिकॉर्डिंग, ऐसे हुआ खुलासा

छात्राओं के परिजनों का आरोप है कि स्कूल के चौकीदार ने गर्ल्स टॉयलेट की दीवार में छेद किया और फिर वहां एक मोबाइल फोन (रिकार्डिंग मोड में) रख दिया. बीते शुक्रवार टॉयलेट गई एक छात्रा की मोबाइल पर नजर पड़ गई.

गर्ल्स टॉयलेट में छिपाया था मोबाइल फोन (सांकेतिक तस्वीर) गर्ल्स टॉयलेट में छिपाया था मोबाइल फोन (सांकेतिक तस्वीर)
राहुल सिंह
  • नागौर,
  • 22 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

राजस्थान के नागौर जिले में एक स्कूल के गर्ल्स टॉयलेट में छिपाकर रखे गए मोबाइल का पता चला, जो रिकॉर्डिंग कर रहा था. एक छात्रा की अचानक मोबाइल पर नजर पड़ गई और फिर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. खुलासा हुआ कि स्कूल के चौकीदार ने ही गर्ल्स टॉयलेट में मोबाइल छिपाया था.

अमर उजाला की खबर के मुताबिक, चौंका देने वाला यह मामला कुचेरा क्षेत्र स्थित गाजू गांव के सरकारी स्कूल का है. छात्राओं के परिजनों का आरोप है कि स्कूल के चौकीदार ने गर्ल्स टॉयलेट की दीवार में छेद किया और फिर वहां एक मोबाइल फोन (रिकार्डिंग मोड में) रख दिया. बीते शुक्रवार टॉयलेट गई एक छात्रा की मोबाइल पर नजर पड़ गई.

Advertisement

उसने साथी छात्राओं को इस बारे में बताया. खबर आग की तरह फैली और पूरे इलाके में गर्ल्स टॉयलेट में कैमरा लगा होने की खबर से लोग सकते में आ गए. मामले के तूल पकड़ते ही चौकीदार अपना मोबाइल फोन लेकर वहां से फरार हो गया. चौकीदार पिछले तीन दिनों से गायब है.

वहीं छात्राओं का कहना है कि घटना की सूचना मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को बुलाने के बजाय टॉयलेट पर ही ताला लगा दिया. स्कूल प्रबंधन की ओर से कार्रवाई न होती देख गुस्साए परिजनों ने सोमवार को इस मामले की शिकायत पुलिस से की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपी चौकीदार का पता लगा रही है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement