Advertisement

ऑस्ट्रेलिया: करियर एक्सपो में हिजाब पहन पहुंचीं छात्राएं, लोगों ने करवाया बाहर

ब्रिटेन के मैनचेस्टर में हुए आत्मघाती बम हमले के बाद ऑस्ट्रेलिया में एक करियर प्रदर्शनी से कुछ मुस्लिम स्कूली छात्राओं को सिर्फ इसलिए बाहर निकाल दिया गया क्योंकि उन्होंने हिजाब पहना था जिससे वहां मौजूद लोगों को डर लग रहा था.

हिजाब पहनी छात्राओं को प्रदर्शनी से निकाला गया बाहर हिजाब पहनी छात्राओं को प्रदर्शनी से निकाला गया बाहर
BHASHA
  • ,
  • 05 जून 2017,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

ब्रिटेन के मैनचेस्टर में हुए आत्मघाती बम हमले के बाद ऑस्ट्रेलिया में एक करियर प्रदर्शनी से कुछ मुस्लिम स्कूली छात्राओं को सिर्फ इसलिए बाहर निकाल दिया गया क्योंकि उन्होंने हिजाब पहना था जिससे वहां मौजूद लोगों को डर लग रहा था.

ये छात्राएं पिछले हफ्ते पर्थ कन्वेंशन एंड एग्जिबीशन सेंटर (पीसीईसी) में आयोजित करियर एक्सपो में हिस्सा ले रही थीं. इससे कुछ ही दिन पहले मैनचेस्टर में आतंकी हमला हुआ था जिसमें 22 लोग मारे गए थे और दर्जनों घायल हुए थे.

Advertisement

डर के कारण निकाला गया बाहर

एक ऑनलाइन अखबार के अनुसार कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि मैनचेस्टर में जो हुआ उसके कारण स्कूली बच्चों के हिजाब से, एक्सपो मे आए लोग असहज महसूस कर रहे थे इसलिए वहां मौजूद प्रदर्शनी के आयोजकों के कर्मचारियों ने उन बच्चों को वहां से बाहर निकाल दिया.

पीसीईसी ने कहा कि 26 मई को ऐसी एक घटना हुई थी, लेकिन इसमें उनके कर्मचारी शामिल नहीं थे.

एक छात्रा की मां ने कहा कि पिछले हफ्ते उनकी 16 साल की बेटी एक्सपो में  घूमने गई थी जब उसे और उसके दोस्तों को उनके एक शिक्षक ने कहा कि उन्हें उनका दोपहर का भोजन पैक कर वहां से जाना होगा.

घूमने गई थी छात्रा

अखबार की खबर के अनुसार महिला ने कहा मैं नाराज नहीं हूं बस दुखी हूं.उन्होंने कहा मैं खासकर दुखी हूं कि मेरी बेटी एक्सपो घूमने के लिए गई और इसका लुत्फ नहीं उठा पाई. मैं इसे जागरुकता फैलाने के और ऑस्ट्रेलिया में युवा मुसलमान कैसा महसूस करते हैं, इसे लेकर एक गहरी समझ विकसित करने के एक अवसर के तौर पर देखती हूं. महिला ने कहा कि कोई यह कैसे सोच सकता है कि छात्राओं ने जो पहन रखा है उसका किसी दूसरी जगह की घटना से कुछ लेना-देना है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement