Advertisement

बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, निफ्टी 10,900 के पार

मंगलवार को सेंसेक्‍स 77 अंक मजबूत होकर 36,347 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी बढ़त दर्ज की गई.

निफ्टी 10,900 के पार निफ्टी 10,900 के पार
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 18 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. शुरुआती कारोबर में सेंसेक्‍स में 200 अंकों तक की गिरावट दर्ज की गई लेकिन आखिरी घंटे में 77 अंक मजबूत होकर 36,347 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी बढ़त के साथ 10,909 के स्तर पर रहा. बता दें कि शुरुआती कारोबार में निफ्टी 56 अंक टूटकर 10,832 के स्‍तर पर आ गया था. आखिरी घंटे में खरीददारी बढ़ने से शेयर बाजार में यह तेजी आई है.

Advertisement

बैंक शेयरों के अलावा फार्मा और मेटल शेयरों में अच्छी खरीददारी रही. टॉप गेनर्स में सन फार्मा, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, वेदांता, एशियन पेंट, एलएंडटी, एसबीआईएन, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी और कोटक बैंक हैं. जबकि लूजर्स वाले प्रमुख शेयर हीरो मोटोकॉर्प, टीसीएस, ओएनजीसी और एचडीएफसी हैं.

रुपये में रिकवरी

इससे पहले मंगलवार के कारोबार में रुपये में रिकवरी दर्ज की गई. कारोबार के शुरू में रुपया 22 पैसे मजबूत होकर 71.33 प्रति डॉलर के स्तर पर खुला. वहीं सोमवार को रुपया 71.55 प्रति डॉलर के स्‍तर पर बंद हुआ था.

पिछले सप्‍ताह ऐसा रहा हाल

बता दें कि बीते सप्‍ताह आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 35 अंक बढ़त के साथ 35,963  के स्‍तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 10, 805 पर रहा. गुरुवार को सेंसेक्स में 150.57 अंकों की बढ़त दर्ज की गई और 35,929.64  के स्‍तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 53.95 अंकों की तेजी के साथ 10,791.55 पर बंद हुआ. बुधवार को सेंसेक्स 629 अंक बढ़कर 35779 के स्तर पर बंद हुआ. मंगलवार को सेंसेक्‍स 190 अंकों की बढ़त के साथ 35,150 के स्‍तर पर बंद हुआ. हालांकि सोमवार को सेंसेक्‍स 713.53 अंक यानी 2 फीसदी टूटकर 34,959.72 के स्‍तर पर रहा .

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement