Advertisement

मोदी-ओबामा की दोस्ती से जला चीन का दिल, कहा- अमेरिका से दूर रहे भारत

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा फिलहाल भारत में हैं. मोदी और ओबामा की दोस्ती दोनों देशों के बीच रिश्तों में निकटता लेकर आई है. लेकिन इस बीच चीन ने भारत को आगाह किया है. चीन की सरकारी मीडिया ने कहा है कि अमेरिका की ‘एशिया की धुरी’ रणनीति मुख्य रूप से चीन के उभार को थामने के लिए तैयार की गई है. ऐसे में उसका समर्थन कर भारत और चीन को प्रतिस्पर्धा के जाल में नहीं फंसना चाहिए.

हैदराबाद हाउस में बराक ओबामा और नरेंद्र मोदी हैदराबाद हाउस में बराक ओबामा और नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • बीजिंग,
  • 26 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 12:32 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा फिलहाल भारत में हैं. मोदी और ओबामा की दोस्ती दोनों देशों के बीच रिश्तों में निकटता लेकर आई है. लेकिन इस बीच चीन ने भारत को आगाह किया है. चीन की सरकारी मीडिया ने कहा है कि अमेरिका की ‘एशिया की धुरी’ रणनीति मुख्य रूप से चीन के उभार को थामने के लिए तैयार की गई है. ऐसे में उसका समर्थन कर भारत और चीन को प्रतिस्पर्धा के जाल में नहीं फंसना चाहिए.

Advertisement

चीन के सरकारी अखबार 'ग्लोबल टाइम्स' ने अपनी टिप्पणी ने कहा, ‘पश्चिमी मीडिया की अनेक रिपोर्टों में इंगित किया गया है कि ऐतिहासिक जटिलताओं से इतर अमेरिका भारत को साझेदार के रूप में, यहां तक कि सहयोगी के रूप में वाशिंगटन की ‘एशिया की धुरी’ रणनीति की हिमायत करने के लिए लुभाने के मकसद से ज्यादा प्रयास कर रहा है. यह मुख्य रूप से चीन के उभार को थामने के लिए तैयार की गई है.’ टिप्पणी में कहा गया है कि भारत की ‘प्रमुख शक्ति बनने की आकांक्षा’ है और उसे अमेरिकी निवेश, प्रौद्योगिकी और राजनीतिक समर्थन की जरूरत है ताकि उसकी ‘लुक ईस्ट’ विदेश नीति ‘चीन के बढ़ते प्रभाव को प्रति-संतुलित’ करने में बेहतर ढंग से काम करेगी.

चीनी अखबार ने कहा कि पश्चिम ने एक निश्चित तरीके का चिंतन पैदा किया और उसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है, जो निहित स्वार्थ से चीनी ड्रेगन और भारतीय हाथी को स्वाभाविक विरोधी मानता है. टिप्पणी में आगे कहा गया है, ‘पश्चिम के मजबूत प्रचार अभियान के तहत यह सिद्धांत भारतीय और चीनी दोनों जनमत में ऊपरी तौर पर एक वास्तविक घटना बन गई है, हालांकि यह चीन से ज्यादा भारत में लोकप्रिय है.’ दैनिक ने आगाह किया कि पश्चिम ‘भारत को अपने बड़े पड़ोसी की तरफ से पेश खतरों के लिए पूरी तरह तैयार होने के लिए उकसा रहा है और जाल बिछाने की कोशिश की जा रही है.’

Advertisement

टिप्पणी में हिदायत दी गई है कि चीन और भारत विशिष्ट मुद्दों पर बहस रोके और यह दिमाग में रखे कि उनके रिश्ते जीने-मरने का रूप नहीं ले सकते. लेख में कहा गया है कि भारत और चीन के बीच के साझा हित उनके बीच के विवादों से बहुत बड़े हैं. अखबार ने लिखा है, ‘चूंकि दोनों उभरती ताकतें हैं, जिनमें अंतरराष्ट्रीय समुदाय में अहम ताकतें बनने की विशाल क्षमता है, चीन और भारत को होड़ की बजाय सहयोग में ज्यादा संभावनाएं देखनी चाहिए. यह सहमति द्विपक्षीय रिश्तों के लिए बुनियादी है.’ टिप्पणी में कहा गया है कि चीन और भारत ‘हम जीते, तुम हारे’ (जीरो-सम गेम) नहीं चाहते, लेकिन पश्चिमी प्रभाव में भारत उधर फिसल रहा है.’

सरकारी दैनिक ने कहा कि हालांकि कुछ विशेष मुद्दों पर दोनों पक्षों में अब भी असहमति है, चीन और भारत दोनों को संपर्क के सबसे बुनियादी और अहम मुद्दे पर सहमत होना चाहिए और सुनिश्चि‍त करना चाहिए कि वृहद परिप्रेक्ष्य बना रहे.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement