Advertisement

14 बरस का हुआ Gmail, क्या आप जानते हैं ये खास बातें

Gmail जिसने इलेक्ट्रॉनिक मेल की दुनिया ही बदल कर रख दी, आज इसका जन्मदिन है. आज Gmail पूरे 14 बरस का हो चुका है. इसकी शुरुआत 1 अप्रैल 2004 में Paul Buchheit ने की थी. जीमेल के दुनियाभर में 1 अरब से भी ज्यादा अकाउंट हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि साइट का लोगो लॉन्चिंग की एक रात पहले तैयार किया गया था.

Gmail Gmail
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

Gmail जिसने इलेक्ट्रॉनिक मेल की दुनिया ही बदल कर रख दी, आज इसका जन्मदिन है. आज Gmail पूरे 14 बरस का हो चुका है. इसकी शुरुआत 1 अप्रैल 2004 में Paul Buchheit ने की थी. जीमेल के दुनियाभर में 1 अरब से भी ज्यादा अकाउंट हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि साइट का लोगो लॉन्चिंग की एक रात पहले तैयार किया गया था.

Advertisement

इसकी शुरुआत इनविटेशन-ओनली बीटा रिलीज के तौर पर की गई थी. 7 फरवरी 2007 को इसे सार्वजनिक कर दिया गया. 2004 में यूजर्स को Gmail में केवल 1GB की स्टोरेज दी गई थी. 2013 के बाद इसे बढ़ाकर 15GB कर दिया गया. जो शब्द जीमेल से पहली बार भेजा गया था वो ‘QUERTYUIOP‘ था.

Gmail की लॉन्चिंग के वक्त इसका सीक्रेट नाम Caribou था. दुनियाभर में लाखों अकाउंट्स हैं जिन्हें केवल एक ही बार खोला गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, करीब 75 फीसदी से ज्यादा लोग जीमेल का इस्तेमाल अपने मोबाइल फोन से करते हैं.

आपको बता दें, डॉट का Gmail एड्रेस में कोई खास मतलब नहीं है. आप इसे नहीं भी अप्लाई करेंगे तब भी मेल उसी इंसान तक पहुंचेगा जहां आप पहुंचाना चाह रहे हैं. जीमेल गूगल प्ले स्टोर पर पहला मोबाइल ऐप है जिसने एंड्रॉयड डिवाइसेस पर 1 बिलियन डाउनलोड का आंकड़ा छुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement