Advertisement

Gmail की सुरक्षा में लगी सेंध, यूजर्स को मिल रहे ऐसे मेल

कुछ जीमेल यूजरों ने दावा किया है कि उन्हें अपने खुद के अकाउंट से भेजे गए विज्ञापन मिल रहे हैं, जबकि उन्होंने अपने पासवर्ड को भी अपडेट रखा है और वो 'टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन' का भी उपयोग करते हैं.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

कुछ जीमेल यूजरों ने दावा किया है कि उन्हें अपने खुद के अकाउंट से भेजे गए विज्ञापन मिल रहे हैं, जबकि उन्होंने अपने पासवर्ड को भी अपडेट रखा है और वो 'टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन' का भी उपयोग करते हैं.  

मैशेबल की रिपोर्ट में कहा गया है कि स्पैम फिल्टर से मैसेज को बचाने के लिए स्पैमर फोर्ज्ड ईमेल हेडर का उपयोग कर रहे हैं, ताकि वे यूजरों के पास पहुंचे. हालांकि उन्हें कनाडा की दूरसंचार कंपनी 'टेलस' के माध्यम से भेजा जा रहा है.

Advertisement

इन ईमेल्स के सब्जेक्ट में 'पुरुषों के वजन घटाने और वृद्धि के लिए पूरक आहार' की बात कही गई है. गूगल प्रवक्ता के हवाले से बताया गया, 'हम इससे वाकिफ हैं कि जीमेल यूजरों का एक बहुत ही छोटा हिस्सा इन स्पैम्स से प्रभावित हैं. हम इन्हें दूर करने के लिए सक्रिय रूप से कदम उठा रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'हम सभी ईमेल की पहचान कर रहे हैं और उन ई-मेल्स को स्पैम के रूप में क्लासीफाइ कर रहे हैं.

इसके अलावा गूगल ने आज भारत में कस्टमर्स को जॉब सर्च को आसान बनाने के लिए नया जॉब सर्च इंटरफेस लॉन्च किया है. इसके लिए कंपनी ने कई जॉब एजेंसियों के साथ पार्टनरशिप की है. इसके तहत नौकरी ढूंढने वालों को अलग अलग पोर्टल पर जॉब के लिए आवेदन करने में मदद मिलेगी. जॉब ढूंढना आसान होगा और पॉपुलर जॉब वेबसाइट्स और कंपनियों पर लिस्ट की गई नई नौकरियों के बारे में जानकारी भी मिलेगी.

Advertisement

दिल्ली में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गूगल इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट राजन आनंदन ने कहा है, ‘हमें पता है कि लोग जॉब ढूंढने के लिए सर्च पर आते हैं. पिछले साल की चौथी तिमाही में हमने गूगल पर जॉब सर्च क्वेरी में 45 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी है और यह नंबर लगातार बढ़ रहा है. हालांकि अभी जॉब सर्च हमेशा उतना प्रभावी नहीं होता है. दूसरी तरफ कंपनियां खास कर छोटे एंटरप्राइज, जो यहां सबसे ज्यादा जॉब्स देती हैं वो अपने जॉब्स के विज्ञापनों को प्रभावी तरीके से पेश नहीं कर सकते हैं. यह नया सर्च एक्सपीरिएंस इसमें उनकी मदद करेगा’.

(इनपुट-आईएएनएस)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement