Advertisement

Gmail: अब डाउनलोड करने से पहले चला कर देखें वीडियो फाइल

वेब में Gmail उपयोग करने के दौरान अब आप वीडियो अटैचमेंट फाइल्स को स्ट्रीम करके देख सकते हैं.

Gmail में आया  नया वीडियो फीचर Gmail में आया नया वीडियो फीचर
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

पहले Gmail में इनकमिंग अटैचमेंट की लिमिट को 50 MB तक बढ़ाया गया था. अब Gmail एक नया फीचर लेकर आया है जिसके बाद से आप किसी भी वीडियो को डाउनलोड करने से पहले स्ट्रीम करके देख सकते हैं, इससे आप डाउनलोडिंग से पहले ही वीडियो की जानकारी ले सकते हैं. देखने के बाद ये फैसला ले सकते हैं कि वीडियो को डाउनलोड करना है या नहीं.

Advertisement

फ्रंट फ्लैश के साथ Intex ने लॉन्च किया 'Aqua Trend Lite'

ये नया फीचर आपके PC या लैपटॉप के स्पेस को बचाने में काफी मददगार रहेगा. फिलहाल ये फीचर केवल डेस्कटॉप यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है. उम्मीद है जल्द ही इसे स्मार्टफोन्स के लिए लॉन्च किया जाएगा.

Gmail वीडियो अटैचमेंट में आपको वीडियो के ही किसी एक फ्रेम के थंबनेल इमेज के साथ एक वीडियो फाइल नजर आएगा. इसमें डबल क्लिक करने पर एक यू-ट्यूब जैसा प्लेयर निकलकर आएगा, जिसमें नॉर्मल क्वालिटी में स्ट्रीमिंग स्टार्ट हो जाएगी. इस प्लेयर में आप प्लेबैक, स्पीड ऐडजस्ट और साउंड बैलेंस जैसे सेंटिंग्स भी कर सकते हैं.

सेल्फी लवर्स के लिए बेस्ट स्मार्टफोन- Vivo V5 Plus

Gmail ने अपने ब्लॉग में ये जानकारी दी है कि पहले आपको किसी भी वीडियो फाइल को देखने के लिए डाउनलोड करना होता था. लेकिन अब आप जब वीडियो अटैचमेंट वाला इमेल खोलेंग तो आपको एक वीडियो का थंबनेल नजर आएगा जिसे आप Gmail के अंदर ही स्ट्रीम कर सकते हैं.

Advertisement

हालांकि ये तय है कि 50MB की इनकमिंग वीडियो साइज होने की वजह से केवल स्मार्टफोन वीडियोज को ही स्ट्रीम किया जा सकेगा न की हाई क्वालिटी वीडियोज को. हाई क्वालिटी वीडियोज के लिए ऐसे भी Google Drive का उपयोग करना ही होता है जो पहले से ही स्ट्रीम सपोर्ट के साथ आता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement