Advertisement

Goa Result: कांग्रेस ने BJP को पछाड़ा, AAP का नहीं खुला खाता

अपनी सीट भी बचाने में विफल रहे गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी को नहीं जिता पाने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

लक्ष्मीकांत पारसेकर और एल्विस गोम्स लक्ष्मीकांत पारसेकर और एल्विस गोम्स
लव रघुवंशी
  • पणजी,
  • 11 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

गोवा की सभी 40 सीटों के नतीजे आ गए हैं. इन नतीजों के मुताबिक राज्य में बीजेपी को 13, कांग्रेस को 17 और अन्य को 10 सीटें मिली हैं. राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर चुनाव हार गए हैं.

आपको बता दें कि राज्य में 4 फरवरी को वोट डाले गए थे. गोवा में कुल 83 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले जो पिछले चुनाव की तुलना में थोड़ा अधिक है.

Advertisement

पारसेकर ने दिया इस्तीफा
अपनी सीट भी बचाने में विफल रहे गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी को नहीं जिता पाने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया. पारसेकर ने अपना इस्तीफा राज्यपाल मृदुला सिन्हा को सौंपा. पारसेकर कांग्रेस के दयानंद सोप्ते के हाथों 7000 वोटों के अंतर से मांद्रे सीट पर चुनाव हार गए. मनोहर पर्रिकर के नवंबर, 2014 में रक्षा मंत्री के तौर पर केंद्र में चले जाने के बाद पारसेकर राज्य के मुख्यमंत्री बने थे.

इस चुनाव में कुल 250 उम्मीदवार खड़े थे. इस बार बड़ी संख्या में नए चेहरे चुनावी मैदान में थे. साथ ही गोवा के पांच पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल अलेमाओ, प्रतापसिंह राणे, रवि नाइक, दिगंबर कामत और लुईझिन्हो फलेरियो के अलावा मौजूदा मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर के चुनावी मैदान में थे.

Advertisement

यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस, आप और एमजीपी के नेतृत्व वाले गठबंधन के बीच था. बीजेपी ने 36 उम्मीदवार खड़े किए थे, जबकि कांग्रेस ने 37 और AAP ने 39 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. साल 2012 में चुनाव पूर्व गठबंधन करने वाली बीजेपी इस बार अकेले चुनाव लड़ी, क्योंकि उसकी सहयोगी रही एमजीपी ने आरएसएस के बागी नेता सुभाष वेलिंगकर द्वारा स्थापित गोवा सुरक्षा मंच और शिवसेना के साथ एक मोर्चा बना लिया था.

Exclusive Election Result TV: अंजना ओम कश्यप के साथ Live

Assembly Election Results 2017: चुनाव नतीजों की विस्तृत करवेज Live


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement