Advertisement

इलाज के लिए अमेरिका रवाना हुए गोवा के CM मनोहर पर्रिकर

सोमवार से ही उनके अमेरिका जाने की जानकारी आ रही थी. जिसके बाद सीएम कार्यालय की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया.

मनोहर पर्रिकर मनोहर पर्रिकर
जावेद अख़्तर
  • मुंबई,
  • 06 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 12:58 AM IST

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर इलाज के लिए अमेरिका रवाना हो गए हैं. पर्रिकर मंगलवार देर रात मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट से अमेरिका के लिए रवाना हुए.

इससे पहले तबीयत बिगड़ने पर सोमवार को उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गोवा छोड़ने से पहले उन्होंने कैबिनेट सलाहकार समिति का गठन किया है जो उनकी अनुपस्थिति में राज्य के कामकाज के लिए निर्णय लेगी. उन्होंने इलाज के लिए जाने से पहले एक वीडियो संदेश भी दिया है, जिसमें उन्होंने लोगों से कहा है कि वे उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करें.

Advertisement

सोमवार से ही उनके अमेरिका जाने की जानकारी आ रही थी. जिसके बाद सीएम कार्यालय की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया कि सीएम पर्रिकर मंगलवार अमेरिका के लिए रवाना हो रहे हैं.

लीलावती में चला इलाज

मुख्यमंत्री पर्रिकर को 15 फरवरी को लीलावती अस्प्ताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका अग्नाश्य संबंधी बीमारी का इलाज हुआ था. 22 फरवरी को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी. उसी दिन उन्होंने राज्य का बजट पेश किया था और संक्षिप्त भाषण दिया था. शरीर में पानी की कमी की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री को 25 फरवरी को गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक मार्च को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी.

मुंबई जाने से पहले पर्रिकर ने वरिष्ठ मंत्रियों, बीजेपी नेता फ्रांसिस डिसूजा और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के विजय सरदेसाई सहित अन्य से मुलाकात की थी. सरदेसाई ने बताया था कि मुख्यमंत्री ने एक कैबिनेट सलाहकार समिति गठित की जो वित्तीय मामलों सहित विभिन्न मुद्दों पर राज्य प्रशासन को परामर्श देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement