Advertisement

गोवा के कोर्ट ने दिए रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के आवास की तलाशी के आदेश

गोवा के पूर्व मंत्री फ्रांसिस्को पचेको की तलाशी के लिए गोवा की एक अदालत ने बुधवार को रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के नई दिल्ली स्थित घर की तलाशी के आदेश दिए हैं.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

गोवा के पूर्व मंत्री फ्रांसिस्को पचेको की तलाशी के लिए गोवा की एक अदालत ने बुधवार को रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के नई दिल्ली स्थित घर की तलाशी के आदेश दिए हैं. पचेको पिछले दो सप्ताह से लापता हैं.

निचली अदालत में पचेको की औपचारिक गिरफ्तारी के संबंध में कार्रवाई हुई. एक सरकारी कर्मचारी से मारपीट के मामले में पचेको की सजा के फैसले को इसी माह सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा था. पिछले दो माह से पचेको लापता हैं और उनके संबंध में कोई जानकारी नहीं है.

Advertisement

मामले के संबंध में याचिका दाखिल करने वाले वकील और कार्यकर्ता आयर्स रोड्रिग्ज ने कोर्ट में कहा कि पचेको को 10 अकबर रोड, नई दिल्ली के आस-पास देखा गया था. याचिकाकर्ता के इस दावे के बाद अदालत ने पुलिस को पर्रिकर के दिल्ली स्थित सरकारी आवास की तलाशी लेने का आदेश दिया.

कोलवा पुलिस थाने के प्रभारी पुलिस निरीक्षक उत्तम राउत देसाई ने कोर्ट में अपने उत्तर में कहा कि जांच में पता चला है कि पूर्व मंत्री ने आठ अप्रैल को गोवा छोड़ दिया था और राष्ट्रीय राजधानी के अशोक रोड स्थित होटल रॉयल प्लाजा में 12 अप्रैल तक की बुकिंग कराई. उत्तम राउत देसाई को पचेको को गिरफ्तार करने का काम सौंपा गया है.

राउत देसाई ने हालांकि स्वीकार किया कि उनकी टीम दिल्ली में पूर्व मंत्री को गिरफ्तार करने में असमर्थ है. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस उनके खातों पर निगरानी रख रही है और उनके हाल के खर्चो का पता लगा रही है.

Advertisement

पचेको को 2006 में राज्य विद्युत विभाग के एक कनीय अभियंता के साथ मारपीट करने के मामले में दोषी पाया गया है.

इस मामले में उन्हें छह माह की जेल और 1,500 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई गई है. निचली अदालत के इस फैसले के खिलाफ पचेको ने सुप्रीम कोर्ट में भी अपील की थी. सुप्रीम कोर्ट ने हालांकि निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा है.

मडगांव में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी बोस्को रॉबर्ट्स ने पचेको के खिलाफ एक नए गिरफ्तारी वारंट के साथ 10, अकबर रोड का तलाशी वारंट भी जारी किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement