Advertisement

गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक बोले- कश्मीर का हैंगओवर अभी उतरा नहीं

IFFI के समापन समारोह में जम्मू और कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि धारा 370 हटाने के बाद कश्मीर में एक भी कैजुअल्टी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि 5 अगस्त के बाद पुलिस ने एक भी गोली नहीं दागी.

गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक की फाइल फोटो (IANS) गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक की फाइल फोटो (IANS)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST

  • मलिक बोले-5 अगस्त बाद कश्मीर में गोली नहीं चली
  • राज्यपाल ने कहा- कश्मीर हैंगओवर से गुजर रहा हूं

अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने कहा है कि मुझे कश्मीर से गोवा आए हुए 3 हफ्ते ही हुए हैं. मेरा कश्मीर का हैंगओवर अभी तक खत्म नहीं हुआ है.

IFFI के समापन समारोह में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि धारा 370 हटाने के बाद कश्मीर में एक भी कैजुअल्टी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि 5 अगस्त के बाद पुलिस ने एक भी गोली नहीं दागी. बता दें, कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के दौरान सत्यपाल मलिक वहां के राज्यपाल थे. 31 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद उन्हें गोवा का राज्यपाल बना दिया गया.

Advertisement

सत्यपाल मलिक ने फेस्टिवल के समापन समारोह के दौरान अपने भाषण में कहा, मैं तीन हफ्ते पहले गोवा आया हूं. मैं कश्मीर से आया हूं. मैं अभी भी कश्मीर हैंगओवर से गुजर रहा हूं. इस फेस्टिवल का आयोजन केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्रालय और गोवा सरकार ने साथ मिलकर किया.

सत्यपाल मलिक ने कहा कि केंद्र सरकार के अनुच्छेद 370 को रद्द करने के निर्णय से पहले मुठभेड़ की वजह से हर हफ्ते बड़ी संख्या में लोग मारे जाते थे. मलिक ने कहा, अब, अनुच्छेद 370 के रद्द किए जाने के बाद भी, भारतीय सेना को एक भी गोली चलाने की जरूरत नहीं पड़ी.

उन्होंने कहा कि अक्सर नौकरशाह उन्हें डराते थे कि विशेष दर्जे को हटाने पर कम से कम 1000 लोग मारे जा सकते हैं. मलिक के जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहने के दौरान केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 को रद्द किया और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेश-जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement