Advertisement

गोवा गैंगरेपः माता-पिता ने सबूत मिटाने का आरोप लगाया

गोवा स्कूल में चार दिन पहले एक नाबालिग लड़की के साथ हुए बलात्कार के मामले में पीड़िता के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि स्कूल कर्मियों ने अपराध के साक्ष्य को मिटाने का प्रयास किया.

aajtak.in
  • पणजी,
  • 17 जनवरी 2013,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

गोवा स्कूल में चार दिन पहले एक नाबालिग लड़की के साथ हुए बलात्कार के मामले में पीड़िता के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि स्कूल कर्मियों ने अपराध के साक्ष्य को मिटाने का प्रयास किया.

पीड़िता के माता-पिता ने आरोप लगाया कि यौन उत्पीड़न के बाद स्कूल के शिक्षकों ने उनकी बेटी का कपड़ा धो दिया, उसे नहलाया और शौचालय को साफ कर दिया.

Advertisement

पीड़िता के माता-पिता ने आरोप लगाया कि खून से सने हुए कपड़ों को धो कर, उसे नहला कर और जहां पर यह घटना हुई थी उस शौचालय को साफ कर उन्होंने साक्ष्य को मिटाने का प्रयास किया.

सात वर्षीय बच्ची के पिता ने दावा किया कि यह सब काम पुलिस को सूचना दिये जाने से पहले ही कर लिया गया था. उन्होंने कहा कि उन्हें स्कूल से फोन आया जिसमें बताया गया कि उनकी बेटी बीमार है.

स्थानीय लोगों के प्रदर्शन के बाद स्कूल प्रबंधन ने बताया कि वे बच्चों के माता-पिता की बैठक बुला कर अपने रूख को स्पष्ट करेंगे.

लड़की के पिता ने यह भी आरोप लगाया कि स्कूल प्रंबधन घटना को छिपाना चाहती है.

पीड़िता के पिता ने कहा कि जब इस घटना की जानकारी सामने आयी तब स्कूल के गेट को बंद कर देना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. स्पष्ट रूप से स्कूल द्वारा इसकी अनदेखी की गयी है और सबूत को नष्ट करने का प्रयास है.

Advertisement

उन्होंने यह भी दावा किया कि एक शिक्षक ने उन्हें बताया कि जब वह लड़की को स्कूल के संचालिका के पास लेकर गये उस समय उसका खून बह रहा था.

पणजी से 40 किलोमीटर दूर वास्को शहर में 14 जनवरी को सात वर्षीय एक लड़की के साथ उसके स्कूल के शौचालय में बलात्कार किया गया था. पुलिस अभी तक अभियुक्त का पता नहीं लगा पायी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement