Advertisement

नेताओं के नाम के बकरे हो रहे हैं पॉपुलर

त्याग और बलिदान का पर्व बकरीद नजदीक आते ही जमशेदपुर में भी बकरों का बाजार सज गया है, बाजार में भी राजनीतिक सरगर्मी दिखाई पड़ रही है.

नेताओं के नाम के बकरे हो रहे हैं पॉपुलर नेताओं के नाम के बकरे हो रहे हैं पॉपुलर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

त्याग और बलिदान का पर्व बकरीद नजदीक आते ही जमशेदपुर में भी बकरों का बाजार सज गया है, बाजार में भी राजनीतिक सरगर्मी दिखाई पड़ रही है, बकरों के नाम राजनीतिक नेताओं के नाम पर रखे गए हैं जिससे ये बकरे लोगों को ज्यादा लुभा रहे है.

जमशेदपुर के साकची के आमबगान में बकरों के सजे बाजार में मोदी, केजरीवाल, लालू नाम के बकरे मौजूद हैं. इनकी कीमत भी आम बकरों से कुछ ज्यादा है, इन बकरों की कीमत हजार से लेकर लाखों तक है.

Advertisement

बकरों की कीमत पिछले साल के मुकाबले इस साल बढ़ी है. इसके अलावा चंद दिन पहले जिस कीमत पर बकरा मिल रहा था, बकरीद करीब आते ही उसकी कीमत भी बढ़ गई है. हर छोटे-बड़े बाजार में अलग-अलग नस्ल के बकरे बिक्री के लिए रखे गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement