इस मंदिर में देवी मां की मूर्ति को आता है पसीना...

देव-देवताओं के चमत्कार के बारे में तो आपने खूब सुना होगा और शायद देखा या महसूस भी किया लेकिन क्या आपने ऐसी देवी के बारे में सुना है जिनकी मूर्ति से पसीना निकलता है...

Advertisement
भलेई माता मंदिर, चम्बा भलेई माता मंदिर, चम्बा
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 26 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

देवभूमि कहे जाने वाले हिमाचल प्रदेश में प्रसिद्ध और मान्यता प्राप्त तीर्थस्थल मौजूद हैं. इसकी के साथ यहां मौजूद घूमने की जगहों के कारण भी हिमाचल टूरिस्टों के बीच काफी जाना जाता है. इसकी प्रसिद्धि को और बढ़ा रहा है यहां के चम्बा जिले में स्थित प्रसिद्ध देवीपीठ भलेई माता के मंदिर.

भलेई माता के मंदिर में वैसे तो हर दिन हजारों की तादाद में श्रद्धालु आते हैं, लेकिन नवरात्रों में यहां विशेष धूम रहती है. यह मंदिर अपनी एक अजीब मान्यता को लेकर अधिक जाना जाता है, जिस पर यहां आने वाले श्रद्धालु विशेष यकीन रखते हैं. यहां के बारे में मान्यता है कि इस मंदिर में देवी माता की जो मूर्ति है, उस मूर्ति को पसीना आता है.

Advertisement

लोग यह भी मानते हैं कि जिस समय देवी की मूर्ति को पसीना आता है, उस वक्त वहां जितने भी श्रद्धालु उपस्थित होते हैं, उन सबकी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. गौरतलब है कि भलेई एक ऐसा देवीपीठ हैं जिसके बारे में यहां के पुजारी कहते हैं कि देवी माता इसी गांव में प्रकट हुई थी. उसके बाद इस मंदिर का निर्माण करवाया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement