Advertisement

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर 39 लाख रुपये कीमत के सोने के बिस्कुट बरामद

चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति के पास से 39 लाख रुपये के मूल्य के सोने के चार बिस्कुट बरामद किए गए. सीमा शुल्क अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्त में आए शख्स ने अपने जूतों के अंदर सोन के बिस्कुट छिपाकर रखा हुआ था. वह शारजाह से एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से एयरपोर्ट पहुंचा था.

चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोना जब्त चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोना जब्त
मुकेश कुमार
  • चंडीगढ़,
  • 17 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति के पास से 39 लाख रुपये के मूल्य के सोने के चार बिस्कुट बरामद किए गए. सीमा शुल्क अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्त में आए शख्स ने अपने जूतों के अंदर सोन के बिस्कुट छिपाकर रखा हुआ था. वह शारजाह से एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से एयरपोर्ट पहुंचा था.

सीमा शुल्क विभाग के आयुक्त एएस रंगा ने बताया कि सोने के बिस्कुट बरामद किए जाने के बाद एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने जालंधर निवासी हर्ष को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने हर्ष के पास से बिस्कुट के आकार में 24 कैरेट का 1350 ग्राम सोना बरामद किया. सोना जूतों के सोल के अंदर छिपाया गया था.

Advertisement

उन्होंने बताया कि हर्ष को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया. इस मामले की जांच चल रही है. बरामद किए गए सोने की अनुमानित कीमत 39.15 लाख रुपये है. आरोपी शारजाह से एयर इंडिया की फ्लाइट चंडीगढ़ आ रहा था. चेकिंग के दौरान इसके जूते की जांच की गई, तो सीमा शुल्क अधिकारी भी दंग रह गए.

बताते चलें कि इससे पहले भी चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बड़ी मात्रा में सोने की तस्करी पकड़ी गई है. खाड़ी देशों से बड़ी संख्या में तस्करी करके सोना यहां लाया जाता है. बीते कुछ महीनों में सीमा शुल्क अधिकारियों ने यात्रियों से 90 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त किया है. लोग अनोखे ढंग तस्करी को अंजाम देते हैं.

चंडीगढ़ एयरपोर्ट संयुक्त अरब अमीरात के दुबई और शारजाह से सीधी फ्लाइट के जरिए जुड़ा हुआ है. यहां तस्करी के अधिकांश मामले इन्हीं शहरों से आने वाली फ्लाइट से जुड़े हुए होते हैं. इस पहले 36 लाख रुपये और 11 लाख रुपये का सोना जब्त किया चुका है. तस्कर शरीर के विभिन्न अंगों में सोना छुपा कर ले जाते हैं.

Advertisement

महाराष्ट्र के उल्हासनगर के रहने वाले एक युवक दीपक ने तस्करी के ऐसे तरीके को अपनाया कि सभी दंग रह गए. दीपक अपने पेट में छुपाकर करीब 11 लाख रुपये का 407 ग्राम सोना अवैध रूप में दुबई से भारत में लेकर आया. एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारियों को इसकी सूचना मिली और उसे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर दबोच लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement