Advertisement

सोने की कीमतों में गिरावट का दौर जारी, चांदी की चमक बढ़ी

आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के बीच कमजोर होते वैश्विक रुख के चलते सोने की कीमतों में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही और सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में सोने के भाव 20 रुपये की गिरावट के साथ 27,070 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए.

सोने की कीमतों में गिरावट का दौर जारी, चांदी की चमक बढ़ी सोने की कीमतों में गिरावट का दौर जारी, चांदी की चमक बढ़ी
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के बीच कमजोर होते वैश्विक रुख के चलते सोने की कीमतों में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही और सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में सोने के भाव 20 रुपये की गिरावट के साथ 27,070 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए.

हालांकि, औद्योगिक इकाइयों की छिटपुट मांग निकलने से चांदी 60 रुपये के सुधार के साथ 37,110 रुपये प्रति किलो हो गई. बाजार सूत्रों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सर्राफा बाजार में नरमी का असर स्थानीय बाजार में खासकर सोने की कीमतों पर दिखा.

Advertisement

अमेरिका के फेडरल रिजर्व की इस सप्ताह होने वाली बैठक से पहले वैश्विक स्तर पर निवेशकों को लगता है वहां ब्याज दरें बढ़ सकती हैं जबकि विश्व बाजार का आर्थिक परिदृश्य धुंधला होता जा रहा है. सिंगापुर में सोने का भाव 0.2 प्रतिशत गिरावट के साथ 1,162.25 डॉलर प्रति औंस रह गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement