Advertisement

सोने की कीमत 4 महीने के निचले स्तर पर पहुंची

धनतेरस और दिवाली पर जमकर खरीदारी के बाद अब सोने-चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है. आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की सुस्त मांग के बीच कमजोर होते वैश्विक रुख के अनुरूप घरेलु सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमत मंगलवार को 4 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है.

कमजोर ग्लोबल संकेतों से सोना-चांदी सस्ता कमजोर ग्लोबल संकेतों से सोना-चांदी सस्ता
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:38 AM IST

धनतेरस और दिवाली पर जमकर खरीदारी के बाद अब सोने-चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है. आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की सुस्त मांग के बीच कमजोर होते वैश्विक रुख के अनुरूप घरेलु सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमत मंगलवार को 4 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है.

सोने की कीमत 450 रुपये घटकर चार महीने के निम्न स्तर 25,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है. गौरतलब है कि सोमवार को सोने का भाव एक हफ्ते के उच्च स्तर पर था. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठाव से चांदी की कीमत भी 500 रुपये घटकर 34,100 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई है.

Advertisement

आपको बता दें कि कमजोर होते वैश्विक रुख के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार सोने की कीमत 72 रुपये की गिरावट के साथ 25,275 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है. वहीं वायदा कारोबार में चांदी की कीमत भी 70 रुपये की गिरावट के साथ 34,424 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement