Advertisement

सोना 5 साल के निचले स्तर पर

अमेरिकी डॉलर में मजबूती बढ़ने की वजह से बुधवार को कॉमेक्स पर सोना पांच साल के निचले स्तर तक लुढ़क गया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अगस्त के लिए सोना कॉन्ट्रैक्ट में सोना 12 डॉलर यानी 1.09 फीसदी गिर गया.

सोना 5 साल के निचले स्तर पर सोना 5 साल के निचले स्तर पर
aajtak.in
  • शिकागो,
  • 23 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

अमेरिकी डॉलर में मजबूती बढ़ने की वजह से बुधवार को कॉमेक्स पर सोना पांच साल के निचले स्तर तक लुढ़क गया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अगस्त के लिए सोना कॉन्ट्रैक्ट में सोना 12 डॉलर यानी 1.09 फीसदी गिर गया.

अमेरिकी डॉलर सूचकांक के 0.3 फीसदी बढ़कर 97.61 होने से सोने पर दबाव रहा. आमतौर पर सोना और डॉलर विपरीत दिशाओं में होते हैं, जिसका मतलब है कि यदि डॉलर चढ़ता है तो सोने में गिरावट आएगी.

Advertisement

विश्लेषकों का मानना है कि कारोबारियों के स्टॉप लॉस से सोने पर अतिरिक्त दबाव पड़ा है. उनका मानना है कि तकनीकी कारणों की वजह से सोने पर दबाव बना रहा. विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरें बढ़ाए जाने की उम्मीदों से बाजार में बढ़त रहेगी. ब्याज दरें बढ़ने से निवेशक सोने में निवेश से दूर रहेंगे.

इनपुट : आईएएनएस

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement