Advertisement

गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड: मेरिल स्ट्रीप ने सुनाईं खरी-खोटी तो ट्रंप ने कहा- शी इज ए.....

स्ट्रीप ने कहा, 'हॉलीवुड बाहरी लोगों से मिलकर बना हुआ है, यदि आप हम सभी को बाहर निकाल दोगे तो आपके पास फुटबॉल और मार्शल आर्ट के अलावा और कुछ नहीं बचेगा जो आर्ट नहीं है.'

मेरिल स्ट्रीप मेरिल स्ट्रीप
दीपिका शर्मा
  • लॉस एंजेलिस,
  • 09 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST

हॉलीवुड अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप ने 74वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा. मेरिल को हॉलीवुड में अपने बेहतरीन योगदान के लिए सेसिल बी अवॉर्ड से नवाजा गया है. इस पुरस्कार को ग्रहण करने के दौरान वो देश के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर बरसीं.

स्ट्रीप ने कहा, 'हॉलीवुड बाहरी लोगों से मिलकर बना हुआ है, यदि आप हम सभी को बाहर निकाल दोगे तो आपके पास फुटबॉल और मार्शल आर्ट के अलावा और कुछ नहीं बचेगा जो आर्ट नहीं है.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि वह खुद न्यूजर्सी में पली-बढ़ी हैं. इतना ही नहीं सारा पॉलसन, सारा जेसिका पार्कर, एमी एडम्स, नतालिया पोर्टमैन, रूथ नेगा, वॉयला डेविस, देव पटेल और रेयान रेनॉल्डस सभी बाहरी हैं. मेरिल ने कहा, 'हम लोग कौन हैं और हॉलीवुड क्या है? यह बाहर से आए लोगों का ग्रुप है. इनके पैदा होने का सर्टिफिकेट कहां है?'

मेरिल स्ट्रीप ने एक रैली के दौरान ट्रंप द्वारा एक विकलांग रिपोर्टर का सार्वजनिक तौर पर मजाक उड़ाए जाने पर भी उनकी आलोचना की. उन्होंने कहा, 'तिरस्कार से तिरस्कार की भावना जन्म लेती है और हिंसा से हिंसा पनपती है.'

जवाब में डोनाल्ड ट्रंप भी नहीं चूके. उन्होंने ट्वीट किया कि मेरिल स्ट्रीप हॉलीवुड की सबसे ज्यादा ओवररेटेड अभिनेत्रियों में से एक हैं जो उन्हें जानती तक नहीं लेकिन उन्होंने गोल्डन ग्लोब में उनपर वार किए. वो एक...हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement