Advertisement

बप्पी दा से ज्यादा सोना उनकी बीवी के पास

सोने के प्रति अपने प्रेम के लिए जाने जाने वाले और हमेशा सोने की मोटी-मोटी चेन पहनने वाले मशहूर बॉलीवुड संगीतकार बप्पी लहरी की पत्नी के पास उनसे ज्यादा सोने के आभूषण हैं. बप्पी दा के पास करीब 12 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है और वह बीएमडब्ल्यू एवं ऑडी समेत पांच कारों के मालिक हैं.

बप्पी लहरी बप्पी लहरी
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 11 अप्रैल 2014,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

सोने के प्रति अपने प्रेम के लिए जाने जाने वाले और हमेशा सोने की मोटी-मोटी चेन पहनने वाले मशहूर बॉलीवुड संगीतकार बप्पी लहरी की पत्नी के पास उनसे ज्यादा सोने के आभूषण हैं. बप्पी दा के पास करीब 12 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है और वह बीएमडब्ल्यू एवं ऑडी समेत पांच कारों के मालिक हैं.

बप्पी लहरी ने चुनाव आयोग के समक्ष दायर अपने शपथ पत्र में कहा कि उनके पास 17,67,451 रुपये की कीमत का 754 ग्राम सोना है जबकि उनकी पत्नी चित्राणी के पास 20,74,830 रुपये की कीमत के 967 ग्राम सोने के आभूषण हैं.

Advertisement

बॉलीवुड के ‘डिस्को किंग’ के नाम से मशहूर संगीतकार, बीजेपी के टिकट पर पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके पास 2,20,000 रुपये की कीमत के 4.62 किलोग्राम चांदी के आभूषण एवं चांदी की ईंटें हैं.

उनकी पत्नी के पास 3,59,600 रुपये की कीमत की 8.9 किलोग्राम चांदी और 4,27,353 रुपये की अनुमानित कीमत के 3.3 कैरेट के हीरे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement