Advertisement

गोल्फर स्मृति मेहरा ने तीन अंडर का कार्ड खेलकर बढ़त बनाई

कोलकाता की गोल्फर स्मृति मेहरा ने मंगलवार को बॉम्बे प्रेसिडेंसी गोल्फ क्लब में हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर के पांचवें चरण के पहले राउंड में तीन अंडर 67 के कार्ड से बढ़त हासिल की.

भारतीय महिला गोल्फर स्मृति मेहरा भारतीय महिला गोल्फर स्मृति मेहरा
अभिजीत श्रीवास्तव/BHASHA
  • मुंबई,
  • 23 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

कोलकाता की गोल्फर स्मृति मेहरा ने मंगलवार को बॉम्बे प्रेसिडेंसी गोल्फ क्लब में हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर के पांचवें चरण के पहले राउंड में तीन अंडर 67 के कार्ड से बढ़त हासिल की.

गुरसीमर बदवाल लेवल पार के कार्ड से तीन शॉट पीछे दूसरे स्थान पर हैं. कोलकाता की नेहा त्रिपाठी 6 लाख रुपये की ईनामी प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर हैं. किरण मथारु, शर्मिला निकोलट और गौरी मौंगा दो ओवर 72 के कार्ड से संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं.

Advertisement

इनपुटः भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement