
डायरेक्टर रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म गोलमाल 14 जुलाई के दिन रिलीज हुई थी. रविवार को इस फिल्म को रिलीज हुए 13 साल हो गए और इस मौके पर रोहित शेट्टी भावुक होते नजर आए. रोहित ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट करके लिखा, "तकदीर उन्हें प्यार करती है जो बेखौफ होते हैं... ईमानदारी के साथ कड़ी मेहनत कीजिए और अपने दिल की सुनिए... गोलमाल को 13 साल हो गए हैं. एक फिल्म जिसने मेरी किस्मत बदल दी... हमेशा के लिए."
रोहित शेट्टी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें फिल्म गोलमाल का ऑडियो कैसेट नजर आ रहा है. इसके बाद कैमरा पैन होता है और रोहित शेट्टी के दफ्तर का एंट्रेंस नजर आता है. इसके बाद कैमरा रोहित शेट्टी की सभी फिल्मों के पोस्टर दिखाया जाता है और रोहित शेट्टी कैमरा के सामने से होकर गुजरते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो रोहित इन दिनों अपनी अगली फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग में बिजी हैं.
यह फिल्म रोहित शेट्टी की कॉप सीरीज की चौथी फिल्म है. इससे पहले सिंघम, सिंघम 2 और सिंबा रिलीज हो चुकी हैं और अब अक्षय कुमार फिल्म सूर्यवंशी में लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म के लिए मोहरा फिल्म का गाना 'टिप टिप बरसा पानी' रीमेक किया जा रहा है जो कि काफी चर्चा में है. ऑरिजनल ट्रैक के वीडियो में अक्षय कुमार के साथ रवीना टंडन ने परफॉर्म किया था लेकिन इस रीमेक सॉन्ग में कटरीना-अक्षय परफॉर्म करेंगे.
फिल्म की शूटिंग के दौरान की कई तस्वीरें अब तक सामने आ चुकी हैं. फिल्म में अक्षय कुमार एटीएस चीफ का किरदार निभाते नजर आएंगे. अक्षय कुमार फिल्म में एक बार फिर से ताबड़तोड़ एक्शन करते हुए दिखाई देंगे. अब तक उनकी तेज रफ्तार बाइक चलाने से लेकर हेलिकॉप्टर से लटकने तक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं. अब फैन्स को इंतजार है फिल्म के टीजर वीडियो का.