Advertisement

गोलमाल ने 7 दिन में कमाए 164 करोड़ रुपये, ये रहा हर दिन का कलेक्शन

फिल्म ने पहले हफ्ते में भारतीय बाजार में 136.07 करोड़ की कमाई की. गोलमाल से एक दिन पहले रिलीज सीक्रेट सुपरस्टार ने दुनियाभर में गुरुवार तक 66.96 करोड़ की कमाई की.

गोलमाल अगेन की स्टार कास्ट गोलमाल अगेन की स्टार कास्ट
अनुज कुमार शुक्ला
  • ,
  • 27 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

गोलमाल अगेन कमाई के मामले में रोज नए-नए रिकॉर्ड बना रही है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ये फिल्म दिवाली के एक दिन बाद रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले हफ्ते में दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर करीब 164.79 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ फिल्म ने पहले हफ्ते भारतीय बाजार में 136.07 करोड़ की कमाई की. गोलमाल से एक दिन पहले रिलीज हुई 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने दुनियाभर में गुरुवार तक 66.96 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

Advertisement

बच्चों को न दिखाएं सीक्रेट सुपरस्टार? वो गलतियां जिसकी आमिर से नहीं थी उम्मीद

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार (30.14) शनिवार (28.37), रविवार को (29.09), सोमवार (16.04), मंगलवार (13.25), बुधवार (10.05) और गुरुवार को 9.13 करोड़ की कमाई की. इस तरह भारतीय बाजार में कुल कमाई 136.07 करोड़ रुपये के करीब रही.

ओवरसीज मार्केट में गोलमाल का कलेक्शन करीब 28.72 करोड़ रुपये रहा. ये साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चुनिंदा फिल्मों में शामिल हो गई है.

इन वजहों से बॉक्स ऑफिस पर गोलमाल से पिट गई आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार

गोलमाल अगेन में पहली बार हॉरर कॉमेडी का तड़का लगाया गया है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में स्ट्रॉन्ग स्टार कास्ट का कॉमेडी अंदाज दर्शकों को रिझाने में कामयाब रहा है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुणाल खेमू, श्रेयस तलपड़े, तब्बू, परिणीति चोपड़ा, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, नील नितिन मुकेश, प्रकाश राज अहम किरदार में हैं.

Advertisement

Box office: 4 दिन में 'गोलमाल' 100 Cr के पार, लागत से ज्यादा कमाई

गोलमाल अगेन का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. जिसमें से लागत 80 करोड़ और प्रोमोशन के 20 करोड़ रुपये हैं. खबरों के मुताबिक गोलमाल अगेन फिल्म के सैटेलाइट राइट्स, डिजिटल और ओवरसीज राइट्स पहले से ही बिक चुके हैं, जिसकी वजह से फिल्म पहले ही ऑन पेपर प्रॉफिट में ही है. गोलमाल अगेन को 3000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement