Advertisement

FilmWrap: मनोरंजन से भरपूर है गोलमाल अगेन, आमिर ने ठुकरा दी थी 2.0

अगर आपने बॉलीवुड की खबरें मिस कर दी हैं, तो यहां पढ़िए गोलमाल का रिव्यू, आमिर ने क्यों ठुकराई थी 2.0...

गोलमाल अगेन, आमिर खान गोलमाल अगेन, आमिर खान
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

अगर आपने बॉलीवुड की खबरें मिस कर दी हैं, तो यहां पढ़िए गोलमाल का रिव्यू, आमिर ने क्यों ठुकराई थी 2.0...

REVIEW: लॉजिक नहीं, मनोरंजन से भरपूर है 'गोलमाल अगेन'

रोहित शेट्टी की 'गोलमाल' सीरीज लोगों को हंसाने में हमेशा कामयाब रहती है. उन्होंने साल 2006 में 'गोलमाल: फन अनलिमिटेड' बनाई थी, उसके बाद 2008 में 'गोलमान रिटर्न्स' आई थी. दो साल बाद रोहित शेट्टी एक बार फिर 'गोलमाल' सीरीज की अगली फिल्म 'गोलमान 3' लेकर आए. दो-दो साल में 'गोलमाल' सीरीज की फिल्में रिलीज करने वाले रोहित ने 'गोलमाल अगेन' रिलीज करने में 7 साल का समय लगा दिया. फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज हुई है. जानते हैं, कैसी बनी है यह फिल्म...

Advertisement

तो रजनीकांत नहीं आमिर खान करते ये फिल्म, 400 करोड़ है इसका बजट

आमिर ने बीते दिनों भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में गिनी जा रही एक फिल्म को करने से मना कर दिया था. ये फिल्म कोई और नहीं रजनीकांत की 2.0 है.

लड़के से लड़की बनी ये मॉडल, बोली- बिकिनी में देख घरवाले क्या कहेंगे?

दिल्ली में जन्में गौरव अरोड़ा MTV Splitsvilla के आठवें सीजन में नजर आए थे. बीते साल उन्होंने सेक्स चेंज सर्जरी कराई और अब वह टीवी पर अपनी नई पहचान गौरी अरोड़ा के साथ आने को तैयार हैं. लेकिन इसे लेकर वह काफी नर्वस भी हैं.

बेटे-बहू संग बिग बी ने ऐसे मनाई दिवाली, देखें PHOTO

बॉलीवुड में जिस दिवाली पार्टी का सभी सेलेब्स साल भर इंतजार करते हैं, वो होती है बिग बी के घर जलसा में. लेकिन इस साल उन्होंने पहले ही ये घोषणा कर दी थी कि वे दिवाली नहीं मनाएंगे. जाहिर है कि इसके बाद जलसा में कोई पार्टी भी नहीं हुई. इतना जरूर है कि बच्चन परिवार ने बेहद सादगी से पूजा-अर्चना जरूर की. इसकी तस्वीरें भी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की हैं.

Advertisement

करण जौहर से पहले आलिया भट्ट ने शेयर कीं रूही और यश की तस्वीरें

दिवाली का सेलिब्रेशन इस साल वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए काफी खास रहा. उनकी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर को पांच साल जो पूरे हो गए. मगर इससे भी ज्यादा खास रही वो तस्वीर जो आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. इसमें वो, वरुण, सिद्धार्थ और करण जौहर के साथ उनके बच्चों रूही और यश में नजर आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement