
करीना कपूर की फिल्म गुड न्यूज का इंतजार सभी कर रहे हैं. इस फिल्म की वजह से उन पर बेबी फीवर चढ़ गया है. कम से कम उनकी मेडिकल रिपोर्ट तो यही कहती है.
इससे पहले कि आप इसे गंभीरता से लें हम आपको बता दें कि ये दरअसल मेकर्स की प्रमोश्नल स्ट्रेटजी है. असल में फिल्म गुड न्यूज के किरदारों का जनता से परिचय मेडिकल रिपोर्ट्स के साथ करवाया जा रहा है. इस फिल्म में अक्षय कुमार और करीना कपूर मिस्टर एंड मिसेस बत्रा का किरदार निभा रहे हैं. इनके अलावा दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी मिस्टर एंड मिसेस बत्रा बने हैं.
धर्मा प्रोडक्शन ने करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ के किरदारों की मेडिकल रिपोर्ट शेयर की है. इन रिपोर्ट्स से आपको पता चलेगा कि ये दोनों किरदार कैसे हैं. करीना की रिपोर्ट में लिखा है कि उन्हें बेबी फीवर है. इसके साथ ही उन्हें मेडिटेशन करने की सलाह दी गई है.
वहीं दिलजीत दोसांझ की मेडिकल रिपोर्ट में लिखा है कि वे जिद करने की बीमारी से पीड़ित हैं और उन्हें लोगों को थोड़ी स्पेस देने की जरूरत है. बता दें कि करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ इस फिल्म में दीप्ति और हनी बत्रा का किरदार निभा रहे हैं.
इन दोनों के अक्षय कुमार की मेडिकल रिपोर्ट भी शेयर की गई थी. अक्षय फिल्म में वरुण बत्रा का किरदार निभा रहे हैं, जो गूफ अप से परेशान है. उन्हें अपने बीवी की बात हमेशा सुनने को कहा गया है. इन तीनों के अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी भी हैं.
बता दे कि फिल्म गुड न्यूज दो कपल्स की कहानी है, जो IVF की मदद से माता-पिता बनने की कोशिश करते हैं. हालांकि दोनों के बीच स्पर्म एक्सचेंज होने से कंफ्यूजन खड़ी हो जाती है. ये फिल्म 27 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.