Advertisement

गुड न्यूज का नया गाना रिलीज, अक्षय के नागिन डांस के दीवाने हुए फैन्स

बिलकुल नए तरह के विषय पर बन रही फिल्म गुड न्यूज को लेकर अच्छा खासा बज बना हुआ है. फिल्म का नया गाना सौदा खरा खरा मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है.

गाने का एक सीन गाने का एक सीन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और करीना कपूर स्टारर फिल्म गुड न्यूज 27 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. बिलकुल नए तरह के विषय पर बन रही इस फिल्म को लेकर अच्छा खासा बज बना हुआ है. फिल्म का नया गाना "सौदा खरा खरा" मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है. दिलजीत दोसांझ और सुखबीर के गाए इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है लेकिन एक चीज ऐसी है जिस पर सबसे ज्यादा सोशल मीडिया रिएक्शन आ रहे हैं.

Advertisement

ये चीज है अक्षय कुमार का नागिन डांस. फिल्म के इस दमदार पार्टी नंबर में अक्षय कुमार घोड़ी पर बैठकर नागिन डांस करते नजर आ रहे हैं. उनका ये डांस काफी यूनिक और स्पोर्टी है. इस किस्म का डांस करते हुए एक लड़के का वीडियो काफी पहले वायरल हुआ था और कहा जा सकता है कि अक्षय ने काफी हद तक उसे कॉपी कर दिया है. फैन्स ने अक्षय के डांस पर ढेरों कमेंट किए हैं.

 बात करें गाने की तो ये गाना एक रीमेक सॉन्ग है जिसे सुखबीर ने काफी वक्त पहले गाया था और तब से लेकर अब तक इसे काफी पसंद किया जाता रहा है. गाने के बोल लिखे हैं कुमार ने और ऑरिजनल हुक लाइन सुखबीर की ही है. लीजो जॉर्ज और डीजे चेतस के संगीत से सजा ये गाना काफी वायरल हो रहा है. रिलीज किए जाने के कुछ ही घंटों के भीतर इसे 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement

क्या है फिल्म की स्टार कास्ट?

 बात करें फिल्म गुड न्यूज की स्टार कास्ट की तो इसमें अक्षय कुमार और करीना कपूर खान लीड रोल में हैं. इसके अलावा फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, देखना होगा कि मेकर्स इसे मुनाफे में तब्तील कर पाते हैं या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement