Advertisement

क्या अक्षय ने उड़ाया भगवान राम का मजाक? गुड न्यूज के ट्रेलर पर मचा बवाल

ट्विटर पर यूजर्स ने गुड न्यूज के दूसरे ट्रेलर में अक्षय कुमार पर भगवान राम का अपमान करने का इल्जाम लगाया है. इस ट्रेलर के अंत में अक्षय कुमार दूसरे एक्टर से बात कर रहे हैं और वो बता रहा है कि उसने अपने बेटे का नाम कैसे रखा.

करीना कपूर-अक्षय कुमार करीना कपूर-अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

बॉलीवुड की हिट मशीन अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में से एक हैं. इस समय अक्षय अपनी आने वाली फिल्म गुड न्यूज के प्रमोशन में लगे हुए हैं. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी ने काम किया है. फिल्म के दो ट्रेलर सामने आ चुके हैं और फैंस ने इन्हें खूब पसंद भी किया है.

Advertisement

हालांकि अब इस फिल्म को लेकर ट्विटर पर बवाल खड़ा हो गया है. ट्विटर पर यूजर्स ने गुड न्यूज के दूसरे ट्रेलर में अक्षय कुमार पर भगवान राम का अपमान करने का इल्जाम लगाया है. इस ट्रेलर के अंत में अक्षय कुमार दूसरे एक्टर से बात कर रहे हैं और वो बता रहा है कि उसने अपने बेटे का नाम कैसे रखा. इसमें एक डबल मीनिंग जोक सुनने को मिलता है, जिसे सुनकर कुछ लोग नाराज हो गए हैं.

इस जोक को सही ना लेते हुए लोगों ने अक्षय कुमार को ट्विटर पर खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी है. लोगों ने अक्षय कुमार की फिल्मों से लेकर उनकी नागरिकता तक पर निशाना साधा है और उन्हें भगवान राम का अपमान करने के लिए मना किया है. लोगों का कहना है कि ऐसे डायलॉग से अक्षय ने भगवान राम को उपशब्द कहे हैं, जो कि गलत है.

Advertisement

वहीं अक्षय कुमार के इस विवाद में फंसने के बाद फैंस उनके सपोर्ट में उतर आए हैं. अक्षय के फैंस सलमान खान के फैंस को खरी-खोटी सुना रहे हैं. उनका कहना है कि सलमान खान के फैंस अक्षय कुमार को लेकर फालतू अफवाह फैसला रहे हैं. देखिए उनके ट्वीट्स यहां -

बता दें कि अक्षय कुमार के फैंस का सलमान खान को खरी-खोटी सुनाने का कारण फोर्ब्स इंडिया की टॉप 100 सेलिब्रिटी लिस्ट हो सकता है. इस लिस्ट में अक्षय कुमार को कमाई और फेम के मामले में सलमान खान से एक कदम आगे रखा गया है. अक्षय कुमार इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं तो वहीं सलमान खान तीसरे नंबर पर हैं. वहीं शाहरुख खान और आमिर खान, 6वां और 15वां नंबर पर हैं. इस लिस्ट में नंबर 1 रैंक क्रिकटर विराट कोहली को मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement