Advertisement

केजरीवाल को याद आए AAP के 'अपने' हुए 'पराये', कहा- पार्टी में लौटेंगे अच्छे लोग

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि वह इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि आम आदमी पार्टी (AAP) को छोड़ने वाले लोग जल्द ही वापस पार्टी में लौटेंगे. यहां उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की तरफ माना जा रहा है.

अरविंद केजरीवाल की योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण के साथ फाइल फोटो अरविंद केजरीवाल की योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण के साथ फाइल फोटो
साद बिन उमर
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि वह इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि आम आदमी पार्टी (AAP) को छोड़ने वाले लोग जल्द ही वापस पार्टी में लौटेंगे. यहां उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की तरफ माना जा रहा है.

केजरीवाल ने कहा, 'जब लोग पार्टी छोड़ते हैं तो हमेशा अफसोस होता है.' उन्होंने कहा, 'मैंने हमेशा से कहा है कि जो लोग मतभेदों के कारण हमें छोड़ कर चले गए हैं, मुझे आशा है कि भविष्य में वे वापस लौटेंगे.'

Advertisement

AAP छोड़ चुके लोगों में योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण शामिल हैं, जिन्होंने अपनी नई पार्टी स्वराज इंडिया बना ली है, और यह पार्टी दिल्ली नगर निगम का चुनाव लड़ रही है. नगर निगम चुनाव के लिए मतदान रविवार को होना है. AAP छोड़ चुके कुछ लोग भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो चुके हैं.

दिल्ली में एमसीडी चुनाव से एक दिन पहले अरविन्द केजरीवाल के पुराने साथी और स्वराज अभियान के सदस्य योगेंद्र यादव ने सीएम केजरीवाल को एक चिट्ठी लिखी है. योगेंद्र यादव ने अपनी चिट्टी में केजरीवाल को दिल्ली की गंदगी और खराब हालात के लिए जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने लिखा कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता का विश्वास तोड़ा है. साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी के वादों का जिक्र करते हुए लिखा है कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से लालच, डर और धमकी देकर वोट हासिल करने की कोशिश की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement