Advertisement

Google और NASA मिलकर तैयार करेंगे ड्रोन एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम

नासा, अमेजॉन समेत 14 कंपनियों के साथ मिलकर गूगल ड्रोन के लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम 'अनमैन्ड एरियल सिस्टम (UAS)' तैयार करेगा. 

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

नासा, अमेजॉन समेत 14 कंपनियों के साथ मिलकर गूगल ड्रोन के लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम 'अनमैन्ड एरियल सिस्टम (UAS)' तैयार करेगा.

दरअसल पिछले कुछ दिनों में ड्रोन क्रैश की तादाद बढ़ गई है. साथ ही इसकी बढ़ती मांग और इस्तेमाल के मद्देनजर सरकार निजी कंपनियों के साथ मिलकर हवाई मार्ग के लिए नियम बनाने की तैयारी में है.

अंग्रेजी वेबसाइट 'ब्लूमबर्ग बिजनेस' के अनुसार ड्रोन की उभरते करोड़ों की अर्थव्यवस्था को देखते हुए UAS बनाने में जुटा गूगल इसके जड़ से शुरुआत करना चाहता है. इस प्रोजेक्ट के लिए 14 कंपनियों ने नासा के साथ करार किया है. इसके अलावा 100 और इंटरप्राइज और यूनिवर्सिटी ने भी प्रोजेक्ट में अपनी दिलचस्पी दिखाई है.

Advertisement

एसोसिएशन फॉर अनमैन्ड वेहिकल सिस्टम इंटरनेशनल के अध्यक्ष ब्रियन वाइनी ने कहा, 'निश्चित तौर पर इसे एक आर्थिक अवसर के तौर पर देखा जा रहा है. वो सभी इसे एक ऐसा प्रोजेक्ट मान रहे हैं जिसका उन्हें हिस्सा होना चाहिए. ये असली जादू है.'

जुलाई के अंत में नासा की कॉन्फ्रेंस
इस प्रोजेक्ट के सिलसिले में जुलाई के अंत में नासा की ओर से एक कॉन्फ्रेंस रखी गई है. अनमैन्ड एरियल सिस्टम टेक्नोलॉजी के विकास, प्राइवेसी इश्यू और सुरक्षा के अलावा ड्रोन्स के बिजनेस स्कोप पर भी चर्चा होगी.

इससे पहले गूगल ने जून में एक कॉन्फ्रेंस कर इस प्रोजेक्ट पर अपने विजन को रखा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement