Advertisement

अब Google के इस ऐप से मंगा सकते हैं खाना, इलेक्ट्रिशियन और प्लंबर भी उपलब्ध

गूगल ने इस तरह का ऐप पहली बार लॉन्च किया है. लेकिन हैरानी की बात यह कि दूसरे ऐप की तरह कंपनी ने इसे प्रोमोट नहीं किया है. बल्कि इसे शांती से लॉन्च कर दिया है. फिलहाल इसका दायरा कम है, लेकिन संभावनाएं ज्यादा हैं.

Areo App Areo App
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

गूगल ने भारतीय यूजर्स के लिए एक खास ऐप लॉन्च किया है. यह फूड डिलिवरी ऐप है जिसका नाम Areo है. इसके जरिए ऑनलाइन फूड ऑर्डर किए जा सकते हैं. अगर आपने फूड पांडा, जोमैटो या स्विगी यूज किया है तो ये वैसा ही ऐप है. लेकिन इसमें फूड के अलावा और भी सर्विस के लिए ऑर्डर किए जा सकते हैं.

Advertisement

इस Areo ऐप से यूजर्स लोकल रेस्ट्रों से खान ऑर्डर करने के अलावा इलेक्ट्रिशियन्स , प्लमंबर्स और पेंटर्स को भी बुला सकते हैं. यहां टाइम स्लॉट का ऑप्शन दिया जाएगा जिसके मुताबिक आप शेड्यूल करा सकते हैं. फिलहाल यह ऐप मुंबई और बंगलुरू के लिए ही है. लेकिन आने वाले समय में कंपनी इसे वर्ल्ड वाइड लॉन्च कर सकती है.

इस ऐप की खासियत इसमें दिया गया इंटरऐक्टिव यूजर इंटरफेस है. चूंकि गूगल मेटेरियल डिजाइन के लिए जाना जाता है वैसे ही यह ऐप भी है.

गूगल ने इस तरह का ऐप पहली बार लॉन्च किया है. लेकिन हैरानी की बात यह कि दूसरे ऐप की तरह कंपनी ने इसे प्रोमोट नहीं किया है. बल्कि इसे शांती से लॉन्च कर दिया है. फिलहाल इसका दायरा कम है, लेकिन संभावनाएं ज्यादा हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि गूगल के लिए भारतीय यूजर्स टेस्टिंग टूल की तरह काम करते हैं. क्योंकि कंपनी ने कुछ प्रोग्राम यहां टेस्टिंग के लिए लॉन्च किया. इनमें से एक Android One था जो कमोबेश सफल नहीं हो पाया है. हाल ही में कंपनी ने भारयी यूजर्स के लिए YouTube Go भी लॉन्च किया है. इसलिए ऐसा भी संभव है कि Areo ऐप को टेस्टिंग के तौर पर पेश किया गया है और आगे चलकर अगर यह सफल हुआ तो इसे देश भर में लॉन्च किया जाए.

बहरहाल अगर आपके पास भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो प्ले स्टोर से इस ऐप को फ्री डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा फिर आप इसे यूज कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement