Advertisement

Google के CEO सुंदर पिचाई ने एक साल में ली इतनी सैलरी

सुंदर पिचाई जो Google के सीईओ हैं उन्हें पिछले साल US $200 मिलियन करीब 13 अरब रुपये की सैलरी दी गई.

सुंदर पिचाई सुंदर पिचाई
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

44 साल के भारतीय मूल के सुंदर पिचाई जो Google के सीईओ हैं उनकी एक साल की कमाई जानकर आप हैरान हो जाएंगे. पिचाई को पिछले साल कुल भुगतान US $200 मिलियन करीब 13 अरब रुपये की सैलरी दी गई, ये 2015 की तुलना में डबल है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2016 में पिचाई को $650,000 करीब 5 करोड़ रुपये दिए गए थे जो कि 2015 दिए गए सैलरी से थोड़ी कम है.

Advertisement

लेकिन लंबे समय तक गूगल के कर्मचारी रहने के बाद जब अगस्त 2015 में कंपनी का पुनर्गठन किया तब सुंदर पिचाई को गूगल का सीईओ बनाया गया. उसके बाद इन्हें 2016 में $198.7 मिलियन करीब 13 अरब रुपये स्टॉक अवार्ड के रुप में दिया गया जो कि 2015 के स्टॉक अवार्ड $99.8 मिलियन करीब 6.5 अरब की तुलना में दोगुनी है.

इस तरह से पिचाई को पिछसे साल $199.7 मिलियन दिए गए जो कि उससे पहले दिए गए $100.6 मिलियन की तुलना में दोगुनी है.

पिचाई को इतनी भारी भरकम रकम मिलने के पीछे ये भी कारण है कि पैरेंट कंपनी के को फाउंडर लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने सीईओ और प्रेसिडेंट की भूमिका में रहते हुए केवल $1 करीब 70 रुपये ही लिए. जबकि दोनों को स्टॉक होल्डिंग के जरिए $40 बिलियन करीब 26 खरब रुपये मिलने चाहिए.

Advertisement

पिचाई को बढ़त तब मिली जब गूगले की सेल 22.5 फिसदी बढ़ गई और शुद्ध आय में 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. क्योंकि गूगल इंटरनेट विज्ञापन में नंबर एक पर काबिज है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement