Advertisement

इसलिए मनाया जाता है फादर्स डे, गूगल ने भी बनाया अनोखा डूडल

आज फादर्स डे है और सर्च इंजन गूगल ने डूडल के जरिए खास अंदाज में यह डे सेलिब्रेट किया है. गूगल ने अपने इस डूडल में रंग बिरंगे हाथ के 6 पंजों को डायनासोर के रूप में दिखाया है.

गूगल डूडल गूगल डूडल
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

आज फादर्स डे है और सर्च इंजन गूगल ने डूडल के जरिए खास अंदाज में यह डे सेलिब्रेट किया है. गूगल ने अपने इस डूडल में रंग बिरंगे हाथ के 6 पंजों को डायनासोर के रूप में दिखाया है. इससे पहले मदर्स डे पर भी गूगल ने इसी थीम पर मां के लिए डूडल तैयार किया था. आइए जानते हैं फादर्स डे से जुड़ी कई दिलचस्प बातें...

Advertisement

कब मनाया जाता है फादर्स डे

हर साल जून के तीसरे रविवार को पूरी दुनिया में फादर्स डे मनाया जाता है. इस साल यह दिन 17 जून को सेलिब्रेट किया जा रहा है. पिछले साल 18 जून को फादर्स डे के रूप में मनाया गया था.

फादर्स डे पर देखें: वो 8 पिता जो अपने ही पुत्र के खिलाफ खड़े हो गए

क्या है फादर्स डे के पीछे की कहानी

यह दिन करीब 108 सालों से लगातार हर साल सेलिब्रेट किया जाता है और यह 1966 से मनाया जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार साल 1966 को अमेरिका के राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने इसे जून के तीसरे रविवार को मनाए जाने का फैसला किया था. 1972 में राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन द्वारा इस दिन यूनाइटेड स्टेट्स में छुट्टी की घोषणा कर दी गई थी. हालांकि फादर्स डे सबसे पहले अमेरिका के वॉशिंगटन में साल 1909 को मनाया गया था, जिसे वॉशिंगटन के स्पोकेन शहर में सोनोरा डॉड ने अपने पिता के लिए सेलिब्रेट किया था.

Advertisement

पापा के साथ खूबसूरत रिश्ते को बयां करती हैं ये फिल्में...

वहीं कुछ लोगों का मानना है कि पहली बार फादर्स डे अमेरिका के पश्चिम वर्जीनिया में 5 जुलाई 1908 को मनाया गया था. दरअसल, इससे पहले 6 दिसंबर 1907 को पश्चिम वर्जीनिया के मोनोंगाह की एक फैक्ट्री में बड़ा हादसा हुआ था जिसमें 362 लोगों की जान चली गई थी. इस हादसे के बाद करीब 1000 बच्चों ने अपने पिता को हमेशा के लिए खो दिया था. तब बच्चों की ओर से पिता को सम्मान देने के लिए ग्रेस गोल्डन क्लेटन नाम की महिला ने 5 जुलाई को फादर्स डे के रूप में मनाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement