गूगल ने ताज महल समेत भारत की ऐतिहासिक स्मारकों की 360 डिग्री इमेजरी जारी की

ताज महल के कोने-कोने को निहारना है तो इसके लिए अब आपको आगरा तक जाने की ज़हमत नहीं उठानी पड़ेगी. गूगल के स्ट्रीटव्यू के जरिए आप अपने डेस्कटॉप पर ही ताज महल के अलावा भारत की 30 ऐतिहासिक स्मारकों के चप्पे-चप्पे तक पहुंच सकते हैं.

Advertisement
ताज महल की 360 डिग्री इमेजरी ताज महल की 360 डिग्री इमेजरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2014,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

ताज महल के कोने-कोने को निहारना है तो इसके लिए अब आपको आगरा तक जाने की ज़हमत नहीं उठानी पड़ेगी. गूगल के स्ट्रीटव्यू के जरिए आप अपने डेस्कटॉप पर ही ताज महल के अलावा भारत की 30 ऐतिहासिक स्मारकों के चप्पे-चप्पे तक पहुंच सकते हैं.

भारत की ऐतिहासिक जगहों को गूगल ने अपनी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के जरिए पूरी दुनिया के करीब पहुंचाने का कारनामा कर दिखाया है.

Advertisement

आर्कियोलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) के साथ मिलकर गूगल ने भारत के ऐतिहासिक जगहों की 360 डिग्री ऑनलाइन इमेजरी मुहैया कराने का ऐलान किया है. गूगल ने ऐसी ही 100 स्मारकों को ऑनलाइन दिखाने का बीड़ा उठाया है, जिसमें से 30 को गुरुवार से ऑनलाइन देखा भी जा सकता है.

गूगल की इस तकनीक के जरिए देश-विदेश में बैठे लोग भी भारत की अनमोल धरोहर को निहार सकेंगे. गूगल ने फिलहाल ताज महल, हुमायूं का मकबरा, लाल किला और आगरा के किले को गूगल मैप् और गूगल कल्चरल इंस्टीट्यूट पर रिलीज किया है.

भारत की इन खूबसूरत और ऐतिहासिक जगहों तक लोगों को पहुंचाने के लिए गूगल ने इनके चप्पे-चप्पे की मैंपिंग की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement