Advertisement

फ्लिपकार्ट सेल: Google के स्मार्ट स्पीकर्स पर मिल रहा है डिस्काउंट

गूगल के Home और Home Mini स्मार्ट स्पीकर्स फ्लिपकार्ट पर फिलहाल डिस्काउंट पर उपलब्ध हैं. ये ऑफर कब तक जारी रहेगा इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. Google Home को अप्रैल में 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब डिस्काउंट के बाद ये गूगल पर 8,499 रुपये में मौजूद है. यानी इसमें 15% डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Google Home Google Home
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2018,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

गूगल के Home और Home Mini स्मार्ट स्पीकर्स फ्लिपकार्ट पर फिलहाल डिस्काउंट पर उपलब्ध हैं. ये ऑफर कब तक जारी रहेगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. Google Home को अप्रैल में 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब डिस्काउंट के बाद ये गूगल पर 8,499 रुपये में मौजूद है. यानी इसमें 15% डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Advertisement

दूसरी तरफ जहां तक गूगल होम मिनी की बात है तो इसकी वास्तविक कीमत 4,499 रुपये है और फिलहाल ये 3,699 रुपये में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है. फ्लिपकार्ट पर इन्हें 'ऑन ऑफर' बताया गया है, यानी इसे लिमिटेड पीरियड ऑफर माना जा सकता है. ऐसे में अगर आप इन स्पीकर्स को खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट का रुख कर सकते हैं.

इसके अलावा Home या Home Mini के दो यूनिट्स खरीदने पर फ्लिपकार्ट 1000 रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट भी दे रहा है. इसी तरह HDFC बैंक के कार्ड्स का इस्तेमाल कर पेमेंट करने पर बैंक की ओर से 10 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके अलावा एक्सिस बैंक की ओर से 5 प्रतिशत तक कैशबैक इन स्पीकर्स को खरीदने पर दिया जाएगा.

जून के महीने में अमेजन ने Echo Dot और Echo की कीमत घटा दी थी. 4,499 रुपये में लॉन्च किया गया Echo Dot अब 4,099 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है और 9,999 रुपये वाले Echo की कीमत घटकर अब 8,999 रुपये हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement