Advertisement

Google I/O 2017: नया एंड्रॉयड, वीआर हेडसेट, iPhone के लिए ऐसिस्टेंट और लेंस ऐप हुआ लॉन्च

कैलिफोर्निया में गूगल का डेवेलपर कॉन्फ्रेंस का पहला दिन खत्म हो गया है. इस दौरान कंंपनी ने कई बड़े ऐलान किए हैं. इस लाइव ब्लॉग में आप उन सभी ऐलान के बारे में जान सकते हैं.

Google I/O 2017 Google I/O 2017
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2017,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

Google I/O 2017 का कीनोट इवेंट खत्म हो चुका है. हम आपको इस इवेंट में लॉन्च किए गए सभी प्रोडक्ट्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से बताएंगे.

अगर आपने लाइव इवेंट नहीं देखा है तो नीचे के अपडेट्स देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि इस इवेंट में क्या हुआ.

Update - गूगल पर जॉब्स सर्च करना होगा आसान. इसके लिए लिंक्ड इन और फेसबुक से भी पार्टनर्शिप की गई है.

Advertisement

Update: सीईओ सुंदर पिचाई स्टेज पर एक बार फिर से, गूगल जॉब्स के बारे में बात कर रहे हैं.

Update - गूगल ने लॉन्च किया स्टेंडअलोन वर्चुअल रियलिटी हेडसेट

Update- अब वर्चुअल और ऑग्मेंटेड रियलिटी की बात हो रही है स्टेज पर

Update- गूगल के कीबोर्ड ऐप जीबोर्ड में मिलेगा ट्रांस्लेशन सपोर्ट. यानी आप इंग्लिश में लिखेंतो तो इसे खुद से कर लेगा हिंदी

Update - सस्ते स्मार्टफोन के लिए आया Android Go

Update - गूगल प्ले प्रोटेक्ट के जरिए Android O को किया जाएगा सिक्योर..

Update - कॉपी पेस्ट करना होगा पहले से आसान, अब नया फीचर मिलेगा Android O में

Update - पासवर्ड मैनेजमेंट के लिए ऑटोफिल ऑप्शन दिया जाएगा जिससे पासवर्ड मैनेजमेंट होगा आसान

Update - नोटिफिकेशन डॉक के जरिए नोटिफिकेशन को मैनेज करना होगा आसान

Update- Android O में मिलेगा एडवांस्ड नोटिफिकेशन सिस्टम..

Advertisement

Update - Android के नए वर्जन  O के बारे में बताया जा रहा है. पिक्चर टु पिक्चर फीचर होगा लॉन्च..

Update - एंड्रॉयड वियर 2.0 के बारे में बात की जा रही है

Update - एंड्रॉयड इंजीनियरिंग के वाइस प्रेसिडेंट स्टेज पर हैं..

Update - अब बारी नए एंड्रॉयड के ऐलान की.. तैयार हो जाएं.. 


Update - अब 360 डिग्री वीडियो के जरिए यूट्यूब वीडियो में खुद को फील कर पाएंगे

Update - अब YouTube के बार में बताया जाएगा, शायद नए फीचर्स होंगे लॉन्च

Update - गूगल फोटो में भी मिलेगा गूगल लेंस का सपोर्ट

Update - गूगल ने लॉन्च किया है Phooto Books

Update - विजुअल रिस्पॉन्स के जरिए गूगल लाइब्रेरी फोटो में अलग अलग शख्स को पहचान पाएगा..

Update - गूगल फोटोज में शेयर्ड लाइब्रेरी ऑप्शन मिलेगा. इसके तहत कुछ चुनिंदा फोटोज को शेयर किया जा सकता है

Update - गूगल फोटोज में सजेस्टेड शेयरिंग फीचर का हुआ ऐलान.

Update - 3 नए फीचर लॉन्च हो रहे हैं

Update - गूगल फोटोज अब बेहतरीन फोटोज खुद से ऑर्गनाइज करेगा

Update - गूगल होम को कंप्यूटर, मोनिटर और स्मार्टफोन से सिंक करना होगा आसान.

Update - अब गूगल होम में मिलेगा ब्लूटूथ सपोर्ट

Update - गूगल होम में अब मिलेगा Spotify का सपोर्ट इसके अलावा साउंड क्लाउड का भी सपोर्ट

Advertisement

Update - गूगल होम में अब हैंड्स फ्री कॉलिंग सपोर्ट भी

Update - गूगल होम में जुड़ेंगे  नए फीचर्स

Update - अब गूगल के खास स्पीकर गूगल होम की बात की जा रही है

Update - गूगल होम को कई देशों में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें भारत का नाम शामिल नहीं है

Update - अब गूगल ऐसिस्टेंट आईफोन में भी मिलेगा..

Update - गूगल ऐसिस्टेंट को और बेहतर बनाएगा गूगल लेंस

Update - गूगल लेंस यूज करते हुए विजुअल को पहचान कर गूगल ऐसिस्टेंट आपके सवालों का जवाब देगा

Update - गूगल ऐसिस्टेंट के जरिए अब बेहतर तरीके से स्मार्टफोन में टाइपिंग की जा सकती है

Update - गूगल ऐसिस्टेंट के वाइस प्रेसिडेंट स्कॉट हॉफमैन स्टेज पर आ चुके हैं

Update - 100 मिलियन डिवाइस में मिलता है गूगल ऐसिस्टेंट

Update - गूगल ऐसिस्टेंट का डेमो दिखाया जा रहा है..

Update - मेडिकल क्षेत्र में मशीन लर्निंग के यूज के बारे में बता रहे हैं सुंदर पिचाई

Update - मशीन लर्निंग का दायरा बढ़ाया जाएगा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी होगा ज्यादा यूज

Update - सुंदर पिचाई ने लॉन्च किया Google Lense.. इसके जरिए किसी चीज को पहचानना होगा आसान

Update - गूगल सीईओ सुंदर पिचाई स्टेज पर हैं और गूगल फोटो के बारे में बता रहे हैं..

Advertisement

अब से कुछ देर में यानी 10.30 बजे से गूगल का सालाना डेवेलपर कॉन्फ्रेंस शुरू होगा. इस दौरान कंपनी एंड्रॉयड के नए वर्जन O का ऐलान करेगी. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई कीनोट स्पीच देंगे.

Android O के अलावा कुछ बड़े ऐलान भी किए जा सकते हैं. इनमें वर्चुअल रियलिटी हेडसेट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड ऐप्स शामिल होंगे. इसके अलावा गूगल के स्मार्ट स्पीकर गूगल होम में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

हम आपको इस इवेंट की बड़ी बातें आसान शब्दों में लाइव बताएंगे. आप इस पेज पर बने रहें और समय समय पर इसे रीफ्रेश करते रहें.

Android O
एंड्रॉयड का अगला वर्जन का ऐलान होगा. हालांकि इससे पहले ही इसका डेवेलपर प्रिव्यू आ चुका है और गूगल पिक्सल में इसे यूज भी किया जा रहा है. लेकिन फाइनल बिल्ड में कई बदलाव देखने को मिलेंगे.

क्या Android O के आधिकारिक नाम का ऐलान होगा?
पिछले साल Google I/O में कंपनी ने Android N के नामकरण के लिए कॉन्टेस्ट शुरू किया था. इसके तहत लोगों से इसका नाम सजेस्ट करने को कहा गया. आखिरकार Android Nougat नाम रखा गया. वैसे इस बार उम्मीद है कि Android Oreo पर बात बनेगी, क्योंकि सबसे ज्यादा लोग इसे ही सजेस्ट कर रहे हैं. पिछली बार तो यह भी उम्मीद थी कि Android N में N का मतलब नान खटाई होगा, क्योंकि सुंदर पिचाई गूगल के सीईओ हैं. ऐसा लोगों का मानना था मेरा नहीं.

Advertisement

VR और AR ( वर्चुअल रियलिटी और ऑग्मेंटेड रियलिटी). लॉन्च हो सकता है खास VR हेडसेट.
गूगल ने पिक्सल स्मार्टफोन के साथ पिछली बार VR प्लेटफॉर्म डेड्रीम लॉन्च किया था. पिक्सल के अलावा इसका सपोर्ट दूसरे स्मार्टफोन में भी दिया गया. फिलहाल गूगल ने वर्चुइल रियरलिटी में ऐसा कुछ भी नहीं किया है जो काफी सफल रहा है. इस मामले में फेसबुक गूगल से आगे जाता दिख रहा है क्योंकि कंपनी के पास अब ऑक्यूलस है.

इस इवेंट में Daydream के विस्तार पर भी ऐलान किए जा सकते हैं. ऐसा संभव है कि कंपनी खास तरीके का वीआर हेडसेट लॉन्च करे. इतना ही आज ऑग्मेंटेड रियलिटी पर भी बड़े ऐलान किए जा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement