Advertisement

अब से बिना क्रेडिट कार्ड के एंड्रॉयड एप खरीद सकेंगे भारतीय यूजर्स

अब भारतीय यूजर्स को एंड्रॉयड के गूगल प्ले एप से किसी एप को खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी.

गूगल प्ले स्टोर गूगल प्ले स्टोर
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2016,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

भले ही गूगल कई सालों से भारत को बड़ा बाजार मानता रहा हो, लेकिन यहां के एंड्रॉयड यूजर्स अगर प्ले स्टोर से एप खरीदना चाहे तो काफी मशक्कत करनी होती है. ऐसा इसलिए क्योंकि बिना क्रेडिट कार्ड या गूगल प्ले कार्ड के गूगल प्ले स्टोर से आप एप खरीद नहीं सकते हैं. भारत में क्रेडिट कार्ड यूजर्स कम हैं और गूगल प्ले स्टोर आसानी से हर जगह उपलब्ध भी नहीं है.

Advertisement

फिलहाल आइडिया यूजर्स को मिलेगी ये सुविधा
टेक दिग्गज गूगल शायद अब इसे आसान बनाने की कोशिश कर रही है. इसके लिए कंपनी भारत में कैरियर बिलिंग शुरू करने की तैयारी में है. इसके जरिए यूजर्स बिना क्रेडिटा कार्ड के ही एंड्रॉयड के एप खरीद सकते हैं. खरीदे गए एप के लिए पैसे मंथली बिल में जुड़ जाएंगे.

गूगल ने इसके लिए भारत में यहां की टेलीकॉम कंपनी आइडिया के साथ करार किया है. यानी आइडिया मोबाइल के यूजर्स इस सर्विस का लाभ ले सकते हैं. दोनों कंपनियों ने इसके लिए 6 मई को ज्वाइंड प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेंगी.

दूसरी टेलीकॉम कंपनियों से भी हो सकता है करार
आपको बता दें कि इसके बाद गूगल जल्द ही दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के साथ भी करार कर सकती है.

उम्मीद की जा रही है कि कैरियर बिलिंग सर्विस पोस्टपेड यूजर्स के अलावा प्रीपेड यूजर्स को भी मिलेगी. पोस्टपेड यूजर्स के मंथली बिल में एप के पैसे जुड़ेंगे जबकि प्रीपेड यूजर्स वैल्यू ऐडेड सर्विस VAS पैक के जरिए एप खरीद सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement