Advertisement

गूगल का नया ग्रुप शेयरिंग प्लैटफॉर्म Spaces, बिना लिंक कॉपी किए होगा कंटेंट शेयर

गूगल ने ग्रुप शेयरिंग के लिए एक खास प्लैटफॉर्म Spaces लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन्स और डेस्कटॉप पर उपलब्ध होगा.

गूगल स्पेसेस एप गूगल स्पेसेस एप
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

टेक्नॉलोजी दिग्गज गूगल ने एक ग्रुप शेयरिंग एप Spaces लॉन्च किया है. यह एक टूल है जिसके जरिए छोटे ग्रुप्स में कंटेंट शेयर किए जा सकते हैं. उदाहरण के तौर पर इसके जरिए आप यूट्यूब वीडियो या आर्टिकल्स सीधे शेयर कर सकते हैं. इसके लिए लिंक्स को कॉपी और पेस्ट करने की जरूरत नहीं होगी.

गूगल के ब्लॉग पोस्ट पर कंपनी के प्रोडक्ट डायरेक्टर ल्यूक व्रोब्लेव्सकी  ने लिखा है, 'स्पेस के जरिए बिना एप को छोड़े हुए आप आर्टिकल, फोटोज और वीडियोज को ढूंढ कर शेयर कर सकते हैं. इस एप में इन्बिल्ट गूगल सर्च, यूट्यूब और क्रोम दिए गए हैं.'

Advertisement

सिर्फ एक क्लिक से किसी भी टॉपिक पर स्पेस बना सकते हैं. दूसरे लोगों को इसमें जोड़ने के लिए मैसेज, ईमेल या सोशल मीडिया के जरिए इस ग्रुप में किसी को भी इन्वाइट किया जा सकता है.

इसे एंड्रॉयड, iOS और डेस्कटॉप तीनों प्लैटफॉर्म के लिए बनाया गया है. एप स्टोर से इसे फ्री डाउनलोड कर सकते हैं और https://spaces.google.com/ वेबसाइट पर विजिट करके इसे डेस्कटॉप पर यूज कर सकते हैं. इस एप के फीडबैक मिले-जुले हैं. कई यूजर्स का मानना है कि यह बेकार एप है जबकि कुछ यूजर्स को यह काफी पसंद आ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement