सैन फ्रैंसिस्को के इवेंट में गूगल ने अपने 2015 फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nexus 6P लॉन्च किया. पिछले कुछ महीनों से इस स्मार्टफोन की फोटो और डिटेल लगतार इंटरनेट पर लीक होते रहे हैं. गौरतलब है कि Huawei ने पहली बार गूगल नेक्सस स्मार्टफोन बनाया है इससे पहले Nexus 6 मोटोरोला ने बनाया था.
बेहतरीन कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर
Nexus 6P भारत में अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में लॉन्च हो सकता है. गूगल ने नए नेक्सस के कैमरे और फिंगरप्रिंट सेंसर को ज्यादा प्रमुखता से पेश किया है. Nexus 6P में क्वाड एचडी डिस्प्ले लगाया गया है. लॉन्च के दौरान इस फोन के कैमरे को iPhone के कैमरे से कई मामलों में बेहतर बताया गया. गूगल का दावा है कि कम लाइट में इसका कैमरा नए आईफोन से भी बेहतर काम करेगा.
कम लाइट में iPhone 6S से भी बेहतर काम करेगा कैमरा
गूगल के अधिकारी ने लॉन्च के दौरान कुछ फोटो दिखा कर इसके कैमरे की तारीफ की. साथ ही उन्होंने कहा कि इसका फिंगरप्रिंट सेंसर दूसरे फोन से बेहतर होगा और सिर्फ वन टच में आसानी से अनलॉक होगा. इस फोन के बैक पैनल पर कैमरे के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
इस फोन का बेस मॉडल 32GB का होगा जिसकी कीमत अमेरिकी बाजार में $499 से शुरू होगी. इस फोन के लिए अमेरिका समेत ब्रिटेन, आयरलैंड, कोरिया और जापान में प्री-बुकिंग की जा रही है.
Huawei Nexus 6P के फीचर्स